TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
वीरे दी वेडिंग trailer: रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर, सोनम और करीना के साथ स्वरा भास्कर की पागलपंती

सोनम कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि ट्रेलर में सोनम कपूर और करीना के साथ स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया नजर आ रही है। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि मस्ती और दोस्ती में डूबी ये चारों लड़कियां किसी भी सूरत मे शादी नही करना चाहती है।
फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है।इस फिल्म के ट्रेलर के लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे और लोगों का मानना था कि फिल्म का ट्रेलर जरूर कुछ धमाल मचाता हुआ नजर आएगा।
जब आप ये ट्रेलर देखेगे तो आपको अपने उन दिनों की याद आ जाएगी जो आपने अपने दोस्तो के साथ गुजारे है। बता दें कि ट्रेलर में चर लड़कियं दिखाई गई है जो कि किसी भी बंधन में बंधने के लिए तैयार नहीं होती है और अपनी जिंदगी खुद ही जीना चाहती है।
ट्रेलर के कई सीन जैसे पब और कार में ये चारो मिलकर धमा चौकड़ी मचा रही होती है। ट्रेलर कुछ डायलॉग ऐेसे भी है जो कि निश्चत ही आपको बीप बीप करके सुनाई देंगे।
ट्रेलर में एक जगह सोनम कपूर गाली भी देते हुए नजर आ रही है जो सबको चौकाने वाला है। इसके अलावा इस तरह की मस्ती वाली फिल्मों में करीना कपूर और स्वरा भास्कर का तो जवाब ही क्या है पर शिखा तल्सानिया भी इन तीनो का साथ बखूबी निभाती हुई नजर आ रही है।
इसके बाद करीना कपूर को परिवार के दबाव के कारण शादी के लिए मानना पड़ता है और उसके बाद जो सीन बनता है वो देखने लायक होता है। बता दें कि फिलहाल फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा तो लग रहा है कि फिल्म काफी मनोरंजन कर वाली है।
बता दें कि इसके तुरंत बाद सोनम कपूर की शादी होने वाली है और वो इस फिल्म में शादी के खिलाफ है जबकि करीना कपूर तो पहले से ही शादीशुदा है। ऐसे में फैंस का क्या रिएक्शन होता है वो देखने वाली बात होगी।
इस ट्रेलर में आपको कई तरह के मोड़ नजर आएंगे और इसमे आपको कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा सारा कुछ मिलने वाला है। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसको आप नीचे देख सकते है और ये फिल्म 1 जून के रिलीज होने वाली है।
सोनम कपूर की बात करें तो वो रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू में भी नजर आने वाली है। बता दे कि संजू का भी टीजर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित होगी।