twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मज़ाक नहीं उडाता हां टांग ज़रूर खिंचता हूं

    By Super
    |

    होस्ट से निर्देशक बने साजिद खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटते हुए सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'चैम्पियन चालबाज़ नं. 1" पर बतौर जज नज़र आने वाले हैं. इस शो में साजिद का साथ देंगे एम टीवी के वी जे सायरस बरुचा. इस शो की खासियत यह होगी कि इसमें चैम्पियन चालबाज़ के तौर पर ज़बर्दस्त प्रैंकस्टर की खोज की जाएगी.

    'चैम्पियन चालबाज़ नं 1" शो में आप बतौर जज आ रहे है. क्या कहना चाहेंगे ?

    जज की भूमिका थोडी सी अलग है क्योंकि मुझ पर कोई दबाव नहीं होगा कि माइक पकडकर मुझे लोगों का स्वागत करना है या इस शो को होस्ट करना है. शो को होस्ट करने का काम मोना सिंह कर रही है. यह बात बहुत अच्छी है. इस शो के माध्यम से कई लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है यह भी इस शो की खासियत है. काफी प्रंक हो रहे हैं कुछ अच्छे हैं कुछ बुरे हैं. जो अच्छे हैं उन्हें अच्छे मार्क्स दे रहे हैं और जो अच्छा नहीं कर रहे हैं उन्हें भी हम अच्छा मार्क्स दे रहे हैं. साथ ही उन्हें कह रहे हैं कि वह इम्प्रूव करें. पहली बार सायरस के साथ काम कर रहा हूं उसके लिए भी काफी खुश हूं.

    इस शो की टैगलाइन की पहली लाइन है 'जिसमें हैं मस्ती की महा खुजली" इससे आप कितना इत्तिफाक रखते हैं ?

    (हंसते हुए) बहुत ज़्यादा. इस शो का सिर्फ यही कहना है 'आपमें मस्ती की जितनी खुजली है वह आप यहां आकर दिखाइए.'

    इस शो में कुल तैंतीस प्रतियोगी हैं. क्या इनमें से कोई आपको अप टू द मार्क लग रहा है ?

    जी हां. इस शो में एक लडकी है जिसके जीतने के चांसेस मुझे अधिक लग रहे हैं. उसने आते ही बहुत अच्छा प्रैंक किया था. वो प्रैंक कुछ इस तरह था 'वह एक आत्महत्या का खत टाइप कराने के लिए टाइपिस्ट के पास जाती है, उसमें लिखा है मैं तुम्हें छोडकर जा रही हूं. जब तक तुम्हॆं यह खत मिलेगा तब तक मैं इस दुनिया से जा चुकी होंउंगी. और वह उस टाइपिस्ट के सामनें गोली खाने लगती है. यह देखकर टाइपिस्ट परेशान हो जाती है". यह बहुत सुपरहिट प्रैंक रहा.

    भारतीय टेलीविजन पर यह पहला ऐसा शो है इसके अलावा एम टीवी, चैनल वी, तथा बिंदास चैनल पर इस तरह के शो आ चुके हैं. आपको लगता है भारतीय दर्शक इसे पसंद करेंगे ?

    इस सवाल का जवाब देने से पहले मैं आपसे यह सवाल करना चाहूंगा कि आपको यह पोस्टर देखकर कैसा लग रहा है. आपको ऐसा नहीं लग रहा है कि यह काफी मज़ाक मस्ती वाला शो होगा. मुझे यकीन है भारतीय दर्शक इसे ज़रूर पसंद करेंगे.

    आपने हमेशा लोगों का काफी मनोरंजन किया है. क्या कभी कुछ गंभीर किरदार निभाने की नहीं सोची ?

    देखिए मैं चेन स्मोकर हूं सो मैं अधिक से अधिक 55 साल जीयूंगा. 55 में से 37 साल मैं जी चुका हूं अब बचे सिर्फ 18 साल मैं चाहता हूं कि यह 18 साल भी मैं लोगों का मनोरंजन करते हुए गुज़ारूं. जहां तक गंभीर किरदार की बात है बहुत कम लोग यह जानते हैं कि मैं काफी गंभीर इंसान हूं. फिल्म भले ही मैंने 'हे बेबी" बनाई है मगर मैं न कभी शराब पीता हूं और न बाहर लडकियों के पास जाता हूं.

    आपको पहली बार कब ऐसा लगा कि आपमें लोगों को हंसाने का टैलेंट है ?

    मैं जब सात साल का था तब पहली बार मुझे स्टेज पर खडा कर दिया गया. वहां मैंने पहली बार डांस तथा कई एक्टर की मिमिक्री कर अपने सारे टीचर्स को हंसाया और अपना पहला स्टेज पर्फोर्मंस दिया. आम तौर पर मैं फिल्में करता नहीं हूं फिर भी मैं यह जानता हूं कि स्क्रिप्ट की ज़रूरत सिर्फ फिल्मों में पडती है. कई निर्देशक उसी वक़्त सीन तैयार करने का दावा करते हैं जो बेवकूफी है. इंग्लिश में एक कहावत है 'जो पेज में नहीं वह स्टेज में नहीं.' मगर मैं यह फिल्मों के लिए कहता हूं क्योंकि फिल्मों में बहुत पैसा लगता है वहां हम समय बर्बाद नहीं कर सकते मगर टेलीविजन पर हमारे पास वक़्त काफी होता है. मुझे यह कहते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है कि टेलीविजन पर मैंने कभी स्क्रिप्ट के साथ काम नहीं किया है.

    आपका कहना है रिएलिटी शो में होने वाली चीज़ों पर विश्वास नहीं करते हैं. आपके इस रिएलिटी शो में आप क्या तलाश करेंगे ?

    लाफ्टर, लाफ्टर और सिर्फ लाफ्टर. जो दर्शकों के साथ मुझे और सायरस को जमकर हंसाएगा वह होगा हमारा विजेता. सायरस का 'एम टी वी बकरा" और मेरा 'बजाओ" शो इसलिए हिट हुआ था क्योंकि हम लोगों को हंसाते थे. हम प्रतियोगियों में भी वही ढूंढेंगे.

    अक्सर आपकी इमेज प्रैंकस्टर के तौर पर हमनें देखा है. क्या वाकई आप प्रैंकस्टर हैं या लोगों ने आपको बनाया है ?

    दोनों बातें हैं. मैं मज़ाक नहीं उडाता हां टांग ज़रूर खिंचता हूं. फिर वह चाहे किसी शो में हो या फिर वास्तविक ज़िंदगी में हो. फिल्म 'हे बेबी" के दौरान भी मैंने अपने यूनिट मेंबर पर काफी प्रैंक किए हैं. इस तरह से आपके कम में ऊब नहीं पैदा होती बल्कि एक फ्रेशनेस बनी रहती है. दूसरों का मनोरंजन करने में मुझे काफी खुशी मिलती है.

    निर्देशक के बाद व्यक्तिगत तौर पर अपने आपमें कुछ बदलाव महसूस कर रहे हैं ?

    देखिए लोगों का नज़रिया बदला है मैं नहीं बदला हूं. मैं आज भी वही साजिद हूं, वही दोस्त हूं, वही बेटा हूं और वही भाई हूं जो पहले था. मैं तब भी सिंगल था अब भी सिंगल हूं. मैं कभी नहीं बदलूंगा.

    आपके पिता कामरान खान खुद एक फिल्म मेकर थे. आपको नहीं लगता कि यदि वे ज़िंदा होते तो आपको तथा फरहा को एक सफल फिल्मकार के रूप में देखकर खुश होते ?

    वाकई मै उन्हें बहुत मिस करता हूं. वह खुद एक सफल फिल्मकार नहीं बन सके. उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की थी मगर बद्किस्मती से फिल्म फ्लॉप हो गई और सारा पैसा बर्बाद हो गया. मुझे याद है अभी चार दिन पहले मेरी मां ने कहा था 'मैं उन गर्वशाली मांओं में से एक हूं जिसके बच्चों ने फिल्म इंडस्ट्री को पूरे पांच हज़ार करोड (मैंने दो और फरहा ने तीन) कमा कर दिए हैं. मुझे लगता है अगर वह होते तो मुझे कुछ ऐसा ही कहते.

    तो आप सिंगल से डबल कब हो रहे हैं ?

    जब कोई अच्छी लडकी मिलेगी तो मैं शादी कर लूंगा. हां इतना तय है कि मैं जब भी शादी करूंगा नॉन फिल्मी लडकी से करूंगा.

    अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताइए ?

    उसके बारे में मैं सिर्फ यही कहूंगा कि मेरी अगली फिल्म 'हे बेबी" से बडी हिट होगी. इसमें एक बार फिर मैंने विद्या बालन, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और एक नई हीरोइन को लिया है. इससे ज़्यादा मैं वक़्त आने पर बताऊंगा.

    Read more about: sajid khan
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X