twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के पास कमाई के लिए 40 दिन, फिर होगी सलमान खान की राधे वाली ईद

    |

    रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी, 2 अप्रैल 2021 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो रही है और जल्दी ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। फिल्म गुड फ्राइडे पर रिलीज़ होगी और इसके पास कमाने के लिए लगभग 40 दिन का समय होगा।

    जी हां, क्योंकि उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर होगी सलमान खान वाली ईद। और इस साल तो वैसे भी सलमान की ईद में जॉन अब्राहम की देशभक्ति का भी रंग चढ़ने वाला है।

    akshay-kumar-s-sooryavanshi-box-office-has-40-days-till-salman-khan-s-eid-release-radhe

    दरअसल, गुड फ्राइडे पर सूर्यवंशी की रिलीज़ के बाद अगर कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होती तो अगली रिलीज़ होगी ईद यानि कि 13 मई पर सलमान खान की राधे योर मोस्ट वांटेड भाई। ईद पर ही जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 भी रिलीज़ होगी।

    ऐसे में सूर्यवंशी के पास कितनी स्क्रीन बचती है ये देखना होगा। लेकिन इतना तो तय है कि फिल्म के पास कमाई के लिए ईद के पहले तक का ही समय होगा।

    54 सफल फिल्में

    54 सफल फिल्में

    अपने 27 सालों के करियर में अक्षय कुमार ने कुल 120 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 54 फिल्में सफल रही है। इस साल रिलीज़ हुई फिल्म लक्ष्मी, अक्षय के करियर की 120वीं फिल्म थी। सूर्यवंशी उनकी 121वीं फिल्म है।

    5 ब्लॉकबस्टर

    5 ब्लॉकबस्टर

    अक्षय कुमार अपनी जेनरेशन के पहले सुपरस्टार होंगे जिन्होंने अपने पूरे करियर में 50 सफल फिल्में दी हैं अक्षय के अलावा ऐसा करने वाले बॉलीवुड केवल दो और सुपरस्टार हैं - अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र। 120 में से अक्षय कुमार की 54 सफल फिल्मों में केवल 5 ब्लॉकबस्टर हैं।

    सफलता का शानदार एवरेज

    सफलता का शानदार एवरेज

    अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस रन रेट इस हिसाब से बेहतरीन है। हर पांच में से 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। अक्षय कुमार के करियर की पहली सफल फिल्म थी खिलाड़ी। और पहली हिट फिल्म थी मोहरा। 54 सफल फिल्में देना किसी के लिए भी आसाना नहीं है। और ये रेट फिलहाल तो बेहतरीन है क्योंकि अक्षय की कोई फिल्म असफल अब होती ही नहीं है।

    सफल फिल्मों की तुलना

    सफल फिल्मों की तुलना

    2016 - 17 में अक्षय कुमार ने लगातार पांच 100 करोड़ी फिल्में दीं। पैडमैन 80 करोड़ के कलेक्शन के साथ रूक गई वरना गोल्ड अक्षय की लगातार सातवीं 100 करोड़ी फिल्म होती। अक्षय के बॉक्स ऑफिस के साथ तुलना की जाए तो शाहरूख खान ने अपने करियर में 39 सफल फिल्में दी हैं। वहीं सलमान ने 38 और अजय देवगन ने 37 फिल्में दी हैं।

    सबसे पहला 3000 करोड़ क्लब

    सबसे पहला 3000 करोड़ क्लब

    अक्षय कुमार ने साल 2016 में बॉलीवुड का सबसे ताज़ा क्लब शुरू कर दिया था - 3000 करोड़ क्लब का। लेकिन जब अक्षय ने इस क्लब में एंट्री मारी तो बॉलीवुड का कोई एक्टर इसका हिस्सा नहीं था। इसके बाद चीन में फिल्मों की रिलीज़ ने सारे समीकरण बदले।

    बनाया अनोखा रिकॉर्ड

    बनाया अनोखा रिकॉर्ड

    इसी के साथ अक्षय कुमार ने 2016 में रूस्तम के 100 करोड़ के साथ तो इतिहास रचा। एक साल में तीन फिल्में और तीनों 100 करोड़ क्लब, ऐसा अभी तक बॉलीवुड में किसी एक्टर ने नहीं किया।

    अभी तक की कमाई

    अभी तक की कमाई

    2019 में रिलीज़ हुई फिल्म गुड न्यूज़, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज़ फिल्म थी। गुड न्यूज़ तक अक्षय कुमार ने अपने करियर में लगभग 4450 करोड़ की कमाई कर ली है। यानि कि 2021 में अक्षय कुमार का स्वागत 5000 करोड़ क्लब में होगा।

    यूं मिली थी पहचान

    यूं मिली थी पहचान

    भले ही अक्षय का डेब्यू सौगंध से हुआ लेकिन उन्हें पहचान मिली खिलाड़ी सीरीज़ की फिल्मों से। इसके बाद से ऐसा नहीं था कि अक्षय कुमार सुपरस्टार बन गए। उन्हें हर तरह की फिल्में करनी पड़ीं, जिनमें सी ग्रेड फिल्में भी शामिल थीं।

    देखा है करियर का बुरा दौर

    देखा है करियर का बुरा दौर

    हालांकि अक्षय कुमार का पूरा करियर देखा जाए तो उन्होंने जितनी सफलता देखी है उतने ही बुरे दिन भी देखे हैं। 1999 से 2003 के बीच में तो उन्होंने फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी थी लेकिन अक्षय कुमार का हुनर ये है कि वो डगमगाए कभी नहीं।

    बॉक्स ऑफिस किंग अक्षय

    बॉक्स ऑफिस किंग अक्षय

    उनके करियर में बदलाव आया 2000 की फिल्म हेरा फेरी से। इसके बाद अक्षय एक्सपेरिमेंट करने लगे। फिर ओह माय गॉड और स्पेशल 26 जैसी फिल्मों ने उन्हें सफलता का वो मुकाम दिया कि वो बॉलीवुड के टॉप 5 एक्टर में गिने जाने लगे।

    English summary
    Akshay Kumar's Sooryavanshi is all set to release on April 2 and has around 40 days at box office before Salman Khan's Eid release Radhe.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X