twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सूर्यवंशी के साथ अक्षय कुमार ने तोड़ा रिकॉर्ड- दी करियर की पहली 'साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म'

    |

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी के साथ बॉक्स ऑफिस ने एक राहत की सांस ली थी। दिवाली के मौके पर रिलीज इस फिल्म ने भारत में 234 करोड़ (gross) और ओवरसीज में 62.20 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 296.20 (gross) रहा है। जिसके साथ ही यह साल 2021 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म साबित हुई है।

    इतना ही नहीं, अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी के साथ अपने करियर की पहली साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दी है। जी हां, इससे पहले भले ही अक्षय कुमार हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन 'हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म ऑफ दि ईयर' देने का मौका नहीं मिला था।

    akshay-kumar-delivers-his-career-first-highest-grosser-of-the-year-with-sooryavanshi

    83 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट- 2021 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल83 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट- 2021 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल

    'हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म ऑफ दि ईयर' देने का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड आमिर खान और सलमान खान के है, जिन्होंने पीके, दंगल, 3 इडियट्स, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में दी हैं। लेकिन समय के साथ दूसरे कई कलाकार इस लिस्ट में शामिल होते जा रहे हैं।

    यहां देंखे साल 2015 से 2020 तक की 'हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म ऑफ दि ईयर' की लिस्ट-

    साल 2020- तान्हाजी

    साल 2020- तान्हाजी

    2020 में लॉकडाउन की वजह से काफी कम फिल्में हुई थीं। जिनमें से सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी। 279.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ फिल्म सुपरहिट रही थी। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 367 करोड़ का बिजनेस किया था।

    साल 2019- वॉर

    साल 2019- वॉर

    2019 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर। फिल्म ने भारत में 319 करोड़ और वर्ल्डवाइड 475.50 करोड़ का बिजनेस किया था।

    साल 2018- संजू

    साल 2018- संजू

    वहीं, साल 2018 में आई राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू। फिल्म ने भारत में 341 करोड़ और वर्ल्डवाइड 586.85 करोड़ के लगभग का कलेक्शन किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी।

    साल 2017- बाहुबली 2 (हिंदी)

    साल 2017- बाहुबली 2 (हिंदी)

    वहीं, साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2 को हिंदी में भी रिलीज किया गया था और ये बन गई उस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म। बाहुबली के सिर्फ हिंदी वर्जन ने 511.30 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो उस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी टाइगर जिंदा है, जिसने 339 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    साल 2016- दंगल

    साल 2016- दंगल

    आमिर खान की फिल्म दंगल ने भारत में 387.39 करोड़ और वर्ल्डवाइड 2203 करोड़ का कलेक्शन किया था। जाहिर तौर पर यह उस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म साबित हुई थी।

    साल 2015- बजरंगी भाईजान

    साल 2015- बजरंगी भाईजान

    कबीर खान के निर्देशन में बनी, सलमान खान स्टारर इस फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ और वर्ल्डवाइड 920.90 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है।

    English summary
    Akshay Kumar delivers his career first Highest Grosser Of The Year with Sooryavanshi. With 234 crore in India and 296.20 crore collection worldwide, Sooryavanshi is the highest grossing bollywood film of 2021.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X