twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Box Office Worldwide: स्पाइडर मैन: नो वे होम 4000 हजार करोड़ धुआंधार कमाई, जानिए पूरा कलेक्शन, तोड़ा रिकॅार्ड

    |

    स्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से एक बार साबित कर दिया है कि हॅालीवुड फिल्मों ने भारत के साथ विश्व में अपना दम दिखाने की काबिलियत रखता है। यह तो हम पहले ही बता चुके हैं कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को स्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर पीछे कर दिया है।

    जहां सूर्यवंशी ने रिलीज के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। वहीं स्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर केवल तीन दिन में ही 100 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया है। स्पाइडर मैन: नो वे होम बॉक्स ऑफिस ने यहां तक विश्व स्तर पर 4 हजार करोड़ की कमाई अपनी झोली में बटोर ली है।

    spiderman no way home,

    जो कि साफ तौर पर यह बता रही है कि स्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त करोड़ों की कमाई का प्रदर्शन दिखाया है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार स्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 587 मिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

    स्पाइडर मैन नो ने होम वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस 4 हजार करोड़

    स्पाइडर मैन नो ने होम वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस 4 हजार करोड़

    इस आधार पर भारतीय कमाई के अनुसार 587 मिलियन डॉलर का मतलब होता है पूरे वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 4 हजार करोड़ से अधिक की कमाई। कोरोना महामारी जहां दुनिया में अभी तक अपनी पकड़ को बनाए रखा है ऐसे में किसी भी फिल्म के लिए 4 हजार करोड़ की कमाई करना एक चमत्कार है। जाहिर सी बात है कि इसकी तुलना सूर्यवंशी या फिर इस साल रिलीज किसी दूसरी फिल्म से की नहीं जा सकती है।

    हॅालीवुड की सबसे बड़ी रिलीज और सूर्यवंशी

    हॅालीवुड की सबसे बड़ी रिलीज और सूर्यवंशी

    सूर्यवंशी ने वर्ल्डबाॅक्स आफिस पर 300 करोड़ की कमाई की है। दूसरी तरफ स्पाइडर मैन के टिकट की कीमत भी 2000 से अधिक रखी गई थी। साथ ही स्पाइडर मैन नो वे होम को भारत में सबसे बड़ी रिलीज मिलते हुए 3264 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। हॅालीवुड की यह पहली फिल्म है जिसे भारत में इतने स्क्रीनमिले हैं।

    स्पाइडर मैन: नो वे होम बॉक्स ऑफिस भारत कलेक्शन

    स्पाइडर मैन: नो वे होम बॉक्स ऑफिस भारत कलेक्शन

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट अनुसार स्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 32.76 करोड़। शुक्रवार को 20.37 करोड़, शनिवार को 26.10 करोड़ और रविवार को स्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर 29.23 करोड़ की जबरदस्त कमाई भारत में की है। चार दिन की कमाई में स्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 108.37 करोड़ की कमाई कर ली है।

    सोमवार को स्पाइडर मैन नो वे होम का कलेक्शन कुल कमाई 123 करोड़

    सोमवार को स्पाइडर मैन नो वे होम का कलेक्शन कुल कमाई 123 करोड़

    बाॅक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट अनुसार सोमवार कोस्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर 13 से 14 करोड़ के बीच की कमाई की है। इस तरह सेस्पाइडर मैन: नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन के बाद भारतीय कलेक्शन 123 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

    स्पाइडर मैन सीरीज बॉक्स ऑफिस

    स्पाइडर मैन सीरीज बॉक्स ऑफिस

    स्पाइडर मैन सीरीज की फिल्मों की बात की जाए तो 2019 में रिलीज स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम ने 102 करोड़ की कमाई की। 2012 में रिलीज द अमेजिंग स्पाइडर मैन ने 90.07 करोड़ की कमाई की। 2014 में रिलीज द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2 ने 87.50 करोड़ की कमाई की। साल 2017 में रिलीज हुई स्पाइडर मैन होमकमिंग ने 75.24 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

    English summary
    spider man no way home worldwide box office collection 4000 crore day 5 India blockbuster beat sooryavanshi, Here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X