twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    साल 2021 में हसीन दिलरुबा ने सूर्यवंशी को पछाड़ा, सबसे अधिक देखी गई फिल्म लिस्ट में नंबर 1

    |

    साल 2021 में बॅालीवुड की कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं। ऐसे में सभी फिल्मों के बीच सिनेमाघर में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने धुआंधार कमाई की। वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर सिनेमाघर में 300 करोड़ के करीब कमाई करने के बाद सूर्यवंशी को ओटीटी पर रिलीज किया गया। लेकिन ओटीटी पर सूर्यवंशी का रंग हल्का पड़ गया।

    थिएटर पर छप्पर फाड़ कमाई कर चुकी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी का रिकॉर्ड हसीन दिलरुबा के सामने फीका पड़ता हुआ दिखाई दिया है। साल 2022 के आगमन से पहले नेटफ्लिक्स ने अपनी एक लिस्ट जारी की है। जहां पर नेटफ्लिक्स ने यह बताया है कि इस साल उनके प्लेटफार्म पर किस फिल्म को सबसे अधिक व्यूज मिले हैं।

    sooryavanshi,haseena dilruba

    इस साल तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे हसीन दिलरुबा ने इस लिस्ट में टॉप किया है। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरुबा को 24.5 मिलियन का स्ट्रीमिंग टाइम मिला है। हसीन दिलरुबा को सीधे तौर पर सिनेमाघर में रिलीज ना करते हुए ओटीटी पर ही प्रीमियर किया गया। इसके बाद नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी का नाम शामिल है।

    सूर्यवंशी को 22.3 मिलियन

    सूर्यवंशी को 22.3 मिलियन

    सूर्यवंशी को 22.3 मिलियन आवर्स के साथ देखा गया है। यह याद दिला दें कि सूर्यवंशी को 5 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज किया गया। 6 सप्ताह बाद सूर्यवंशी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। यह भी माना जा रहा है कि हसीन दिलरुबा की तरह अगर सूर्यवंशी को भी सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाता तो यह साल की सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बन जाती।

    सूर्यवंशी की कमाई 195 करोड़ कमाई

    सूर्यवंशी की कमाई 195 करोड़ कमाई

    सूर्यवंशी में दमदार एक्शन के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन का कैमियो भी रहा है। जो कि इस फिल्म की यूएसपी बन गया। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी की कमाई 195 करोड़ की रही है। साथ ही सूर्यवंशी ने अपने रिलीज के चार दिन के भीतर ही 100 करोड़ का आंकड़ा कोरोना महामारी के बीच पार कर लिया।

    मिमी 21.81 मिलियन

    मिमी 21.81 मिलियन

    इसके बाद तीसरे नंबर पर कृति सेनन की मिमी का जादू चला। कृति सेनन ने इसमें मां की भूमिका निभाई। मिमी को 21.81 मिलियन आवर्स स्ट्रीम मिली है। कार्तिक आर्यन की धमाका ने भी नंबर 4 पर रहकर 11.37 मिलियन आवर्स स्ट्रीम को पाया है।

    मीनाक्षी सुंदरेश्वर को 9.13 मिलियन

    मीनाक्षी सुंदरेश्वर को 9.13 मिलियन

    सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर को 9.13 मिलियन स्ट्रीम मिला है। गौरतलब है कि सिनेमाघर में इस साल रिलीज हुई सभी हिंदी फिल्मों के बीच नंबर 1 का रिकॉर्ड बनाने वाली सूर्यवंशी नेटफ्लिक्स रिलीज के मामले में पीछे हो गई।

    English summary
    Here read Most viewed Indian Hindi film on netflix haseena dilruba beats sooryavanshi top 5 list
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X