twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    स्पाइडरमैन DAY 2 बॉक्स ऑफिस- दो दिनों में ही 'अंतिम' की कुल कमाई को किया पार, ब्लॉकबस्टर कलेक्शन

    |

    'स्पाइडरमैन नो वे होम' का तहलका भारत में जारी है। जहां फिल्म ने पहले दिन 32.67 करोड़ की ओपनिंग दी, वहीं दूसरे दिन यानि की शुक्रवार को फिल्म ने 20 करोड़ के लगभग का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 52 करोड़ पार जा चुकी है। बता दें, महज दो दिनों में ही स्पाइडरमैन ने अंतिम, सत्यमेव जयते से लेकर अन्य रिलीज फिल्मों की कुल कमाई को पार कर लिया है।

    मार्वेल की ये सुपरहीरो फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और ट्रेड पंडितों की मानें तो ये पहले वीकेंड तक ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

    spiderman-no-way-home-beats-lifetime-collection-of-antim-satyamev-jayate-2

    सलमान खान और कैटरीना कैफ दिल्ली में 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए तैयार- 15 दिनों का आखिरी शेड्यूलसलमान खान और कैटरीना कैफ दिल्ली में 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए तैयार- 15 दिनों का आखिरी शेड्यूल

    शनिवार और रविवार को फिल्म से शानदार कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट को देखते हुए दोनों दिन फिल्म 25 से 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। पहले दिन फिल्म ने 65 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ शुरुआत की थी, जो कि साल 2021 की सर्वाधिक है।

    सबसे बड़ी ओपनर

    सबसे बड़ी ओपनर

    यह साल 2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन चुकी है। स्पाइडरमैन ने ओपनिंग कलेक्शन के मामले में सूर्यवंशी, अंतिम समेत 2021 में रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    स्क्रीन रिलीज

    स्क्रीन रिलीज

    भारत में 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' 3264 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है, जो अब तक भारत में रिलीज हुई किसी भी हॉलीवुड फिल्म की तुलना में सबसे ज्यादा है।

    बढ़ाए गए शोज

    बढ़ाए गए शोज

    फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी देखते हुए कई शहरों में शो की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं, साथ ही कई शहरों में शोज बढ़ाए गए हैं। कई शहरों में 'स्पाइडर मैन' का पहला शो सुबह 4 बजे से रखा गया है।

    'स्पाइडरमैन' फ्रैंचाइजी

    'स्पाइडरमैन' फ्रैंचाइजी

    कोई शक नहीं कि आज के समय में भारत में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ चुका है। खासकर 'स्पाइडरमैन' फ्रैंचाइजी की फैन फॉलोइंग गजब की है।

    'स्पाइडरमैन' मार्वेल के सबसे शानदार किरदारों में से एक है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फ्रैंचाइजी की लगभग सभी फिल्मों ने भारत में बेहतरीन कारोबार किया है। स्पाइडर मैन की पिछली कड़ी ने भारत में 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था।

    पहला वीकेंड - 100 करोड़

    पहला वीकेंड - 100 करोड़

    फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म पहले वीकेंड तक ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। फिलहाल इसे सिर्फ दक्षिण भारत में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' से टक्कर मिल रही है।

    English summary
    Spiderman No Way Home beats the lifetime collection of Antim, Satyamev Jayate 2 and others in just 2 days, takes a monstrous start in India.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X