twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जानें भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्में, जबरदस्त रिकॉर्ड- 'स्पाइडर मैन' टॉप 5 में बना पाएगी जगह!

    |

    मार्वेल की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। और फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है। जहां समीक्षकों ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है। वहीं, मार्वेल फैंस का उत्साह फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही साफ समझा जा सकता है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।

    भारत में 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' 3264 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है, जो अब तक भारत में रिलीज हुई किसी भी हॉलीवुड फिल्म की तुलना में सबसे ज्यादा है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म 30 करोड़ की ओपनिंग दे सकती है।

    highest-grossing-hollywood-films-in-india-till-now

    फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी देखते हुए कई शहरों में शो की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं। मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में 'स्पाइडर मैन' का पहला शो सुबहर 4 बजे से रखा गया है।

    कोई शक नहीं कि आज के समय में भारत में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ चुका है। खासकर 'स्पाइडरमैन' फ्रैंचाइजी की फैन फॉलोइंग गजब की है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

    बहरहाल, यहां जानें भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्में-

    एवेंजर्स एंडगेम

    एवेंजर्स एंडगेम

    एवेंजर्स एंडगेम भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म है। फिल्म ने भारत में 365 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह वर्ल्डवाइड दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।

    एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर

    एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर

    2018 में रिलीज हुई इस सुपरहीरो फिल्म ने भारत में 223 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म है। एवेंजर्स फ्रैंचाइजी की पॉपुलैरिटी भारत में जबरदस्त रही है।

    द जंगल बुक

    द जंगल बुक

    बच्चों की फेवरिट द जंगल बुक ने भारत में 183 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म 3डी में रिलीज हुई थी। और क्या बच्चे, क्या जवान.. सभी ने फिल्म को बेहद पसंद किया था।

    द लॉयन किंग

    द लॉयन किंग

    2019 में आई इस फिल्म को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। खासकर इसीलिए भी क्योंकि डबिंग शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन ने की थी। फिल्म में भारत में 150 करोड़ का बिजनेस किया।

    फ्यूरियस 7

    फ्यूरियस 7

    साल 2015 में आई बहुचर्चित फिल्म फ्यूरियस 7 ने भारत में 173 करोड़ की कमाई की थी। यह सुपरहिट फ्रैंचाइजी पूरी दुनिया में पॉपुलर है।

    जुरासिक वर्ल्ड

    जुरासिक वर्ल्ड

    इरफान खान स्टारर इस डायनॉसोर वाली 3डी फिल्म को भारत में खूब पसंद किया गया था। फिल्म ने 113 करोड़ की कमाई की थी.. यह सुपरहिट रही।

    एवेंजर्स: Age of Ultron

    एवेंजर्स: Age of Ultron

    साल 2015 में आई फिल्म एवेंजर्स- ऐज ऑफ अल्ट्रॉन ने भारत में 111 करोड़ की कमाई की थी। एवेंजर्स सीरिज के सभी किरदार दुनियाभर में पॉपुलर हैं।

    स्पाइडरमैन 3

    स्पाइडरमैन 3

    भारत में स्पाइडरमैन सीरिज की भी गजब की फैन फॉलोइंग है। साल 2007 में आई इस फिल्म ने भारत में 102 करोड़ की कमाई की थी।

    स्पाइडर मैन- फार फ्रॉम होम

    स्पाइडर मैन- फार फ्रॉम होम

    2019 में आईस्पाइडर मैन- फार फ्रॉम होम ने भारत में 85 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.1 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

    कैप्टन मार्वल

    कैप्टन मार्वल

    खास बात थी कि इस फिल्म को एवेंजर्स एंडगेम से जोड़ा गया था।फिल्म में कैप्टन मार्वल के जन्म से लेकर उनके सुपरवुमैन बनने की कहानी दिखाई गई थी। इस फिल्म ने भारत में 84 करोड़ का बिजनेस किया था।

    English summary
    As Spider-man No Way Home released in India with full bang, see here the list of top 10 highest grossing Hollywood films in India.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X