कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन शाहिद कपूर की छप्पर फाड़ कमाई, लोग देते रह गए गालियां


शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। शुक्रवार को 20 करोड़ की ओपनिंग के बाद फिल्म ने शनिवार को लगभग 22 करोड़ की कमाई के साथ सबको चौंका दिया है। दो दिन में कुल 42 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म 70 करोड़ से ऊपर के वीकेंड का टार्गेट कर रही है।

Advertisement

दिलचस्प ये है कि चारों तरफ फिल्म की जमकर बुराई हो रही है। क्रिटिक्स ने जहां फिल्म को 1 - 1.5 स्टार दिए हैं वहीं कुछ सेलिब्रिटी भी फिल्म को पिछड़ी सोच का बता रहे हैं जहां मर्द केवल औरत पर अपना हक जताना जानता है लेकिन उसकी इज़्जत करना तो कतई नहीं जानता है।

Advertisement
लीक का नहीं पड़ा असर

फिल्म के रिलीज़ होते ही तमिलरॉकर्स पर फिल्म लीक हो गई थी लेकिन उसका कोई असर फिल्म पर पड़ता नहीं दिखाई दिया है। फिल्म दो दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाके ही कर रही है।

Advertisement
पड़ रही है गालियां

हालांकि कबीर सिंह को अपने विषय के कारण सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है। फिल्म एक ऐसे समाज की बात कर रहा है जहां आदमी कितना भी गुस्सा करे, मारे पीटे, लेकिन अगर प्यार करता है तो सब सही है।

Advertisement
डरी सहमी लड़की

लोगों को कबीर सिंह से सबसे बड़ी दिक्कत है इसके पुरूष प्रधान समाज से। फिल्म में कियारा आडवाणी की भूमिका को अगर एक औरत के नज़र से देखा जाए तो वो काफी कुछ सहती है लेकिन फिल्म का हीरो कबीर सिंह है।

पढ़ी लिखी तेरे नाम

कुछ लोगों ने कबीर सिंह को पढ़ी लिखी तेरे नाम बताया है। फिल्म में शाहिद कपूर एक सर्जन के किरदार में है। जो गुस्सा करता है, भयंकर गुस्सा करता है और केवल गुस्सा करता है। इसके अलावा वो शराबी भी है और अपना आपा खोने में उसे एक मिनट नहीं लगता है।

लोग निकाल रहे हैं भड़ास

लोग कबीर सिंह पर भड़ास निकालते हुए कह रहे हैं कि अब तक समाज में ऐसी फिल्में बन रही हैं और चल रही हैं, यही काफी गलत बात है। कुछ लोगों का ये भी मानना है कि हमें ये विलेन जैसे किरदारों को हीरो बनाना बंद कर देना चाहिए।

सलमान खान से तुलना

वहीं कुछ लोगों ने हमारे समाज की दोहरी मानसिकता पर टिप्पणी करते हुए ये भी कहा है कि ये वही लोग हैं जिनसे कबीर सिंह नहीं देखा जा रहा है। हालांकि कबीर सिंह जैसा जीता जागता आदमी सलमान खान है, लेकिन वो सुपरस्टार है और उसकी हर फिल्म लोग देख लेते हैं।

अर्जुन रेड्डी

दिलचस्प ये है कि कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की फ्रेम टू फ्रेम कॉपी है। लेकिन विजय देवरेकोंडा की फिल्म को भर भरकर तारीफें मिल रही थीं और शाहिद कपूर की फिल्म को भर भरकर आलोचनाएं मिल रही हैं।

फैन्स को नहीं पड़ रहा है फर्क

हालांकि आलोचना और तारीफों से लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। पॉज़िटिव या निगेटिव लेकिन फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा साबित हो रहा है।

70 करोड़ का वीकेंड

माना जा रहा है कि इस गति से कबीर सिंह 70 करोड़ से ज़्यादा का वीकेंड टार्गेट करेगी। जिस हिसाब से दो दिन में फिल्म की कमाई बढ़ी है, रविवार को ये कमाई और ऊपर चढ़ेगी।

100 करोड़ क्लब

आखिरकार, शाहिद कपूर 100 करोड़ क्लब में अपनी एंट्री मारेंगे। हालांकि वो पद्मावत के साथ 100 करोड़ क्लब में अपना डेब्यू कर चुके हैं लेकिन उनकी वाजिब एंट्री कबीर सिंह के साथ ही होगी।

सारी दिक्कतों के बावजूद कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने जहां एक तरफ कमाई के सारे रिकॉर्ड अपनी ओपनिंग के साथ ही तोड़ दिए हैं वहीं ये तेज़ी से 100 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ती भी नज़र आ रही है।

[इन 3 फिल्मों को करने का शाहिद कपूर ने जताया अफसोस]

गौरतलब है कि 20 करोड़ की कमाई के साथ कबीर सिंह ने इस साल की सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनिंग दी है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हुई है जो बिना छुट्टी का दिन था। माना जा रहा था कि फिल्म 11 करोड़ की कमाई करेगी। अगर वर्ड ऑफ माउथ बहुत अच्छा रहा तो 14 करोड़।

ऐसे में शाहिद कपूर ने चौका मारते हुए 20 करोड़ की ओपिनंग के साथ सबको चौंका ही दिया। वहीं दूसरे दिन भी भारत - अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप मैच था। इसके बावजूद फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई की।

English Summary

Shahid Kapoor's Kabir Singh is a riot at the Box Office. The film collected 22 crores on Saturday after a 20 crore opening. The film aims at 70 crore plus weekend.