इरफान खान की बांग्लादेशी फिल्म दूब: नो बेड ऑफ रोजेज, ऑस्कर 2019 के लिए नॉमिनेट


इरफान खान इस समय कैंसर जैसी समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ है जो कि उनको काफी ज्यादा राहत पहुंचाएगा। बता दें कि इरफान खान एक बांग्लादेशी फिल्म की वजह से चर्चा में हैं और उसका कारण है ऑस्कर 2019 में उसकी धमाकेदार एंट्री। बता दें कि इरफान खान के अभिनय ने एक बार फिर से देश का नाम ऊंचा कर दिया है और लोग इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है। इस फिल्म का नाम दूब: नो बेड ऑफ रोजेज है और ये बांग्लादेशी फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी है।

Advertisement

Game of thrones से आया था सनी लियोन के पास ऑफर, इस वजह से कर दिया Reject

इस फिल्म की कहानी बांग्लादेश के मशहूर लेखक और फिल्मकार हुमायुं अहमद के जीवन पर आधारित है..हालांकि अब वो इस दुनिया में मौजूद नहीं है।

Advertisement

बता दें कि इनकी मुख्य कहानी ये थी इन्होने अपनी 27 साल पुरानी शादी को तोड़कर 33 साल छोटी अभिनेत्री से शादी कर ली थी। इस फिल्म को लेकर बांग्लादेश में काफी ज्यादा विरोध हुआ था लेकिन फिल्म बाद में रिलीज कर दी गई थी।

इसके विरोध के समय फिल्ममेकर्स ने ये ऐलान कर दिया था कि फिल्म बायोपिक नहीं है लेकिन इसके बाद भी विरोध शांत होने में काफी समय लग गया था।

Advertisement

इस फिल्म को कई जगह प्रदर्शित भी किया गया है जिसमें शंघाई, मास्को, भूषण और कोलाकाता जैसे फेस्टिवल शामिल है। इरफान एक बेहतरीन अभिनेता है और एक से बढ़कर एक फिल्मो में उन्होने काम किया है। फिलहाल वो कैंसर का इलाज करवा रहे है और जल्द ही वो सबके सामने फिर से नजर आएंगे।

Advertisement

English Summary

Irfan khan starer Bangladshi film Doob: no bed of roses have an official entry in Oscar 2019. here is the details.