twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दत्त बायोपिक से पहले LEAK हुई इतनी बड़ी बात, भड़क गए संजय दत्त, किया कोर्ट केस

    |

    Recommended Video

    Sanjay Dutt to take LEGAL ACTION against the publisher of his unauthorized BIOGRAPHY | FilmiBeat

    हाल ही में संजय दत्त से जुड़ी काफी बातें मीडिया में घूम रही हैं जिनमें से एक थी उनकी मां की मौत के बाद तीन दिन तक उनका ना रोना। अब संजय ने कहा कि ये सारी बातें जिस किताब से छापी जा रही हैं वो किताब फ्रॉड है। मेरी बायोग्राफी मुझसे पूछे बिना छापी गई है और इसमें ज़्यादातर लिखी गई बातें 90 की गॉसिप मैगज़ीन से उठाई गई हैं।

    इन बातों में ज़्यादा सच्चाई नहीं है। मेरी आधिकारिक बायोग्राफी के रिलीज़ होने का इंतज़ार करिए। आजकल हर जगह संजय दत्त से जुड़ी एक कहानी चल रही है जिसके मुताबिक वो अपनी मां की मौत के बाद तीन दिन तक रोए नहीं थे। इसी पर गुस्सा होते हुए संजय दत्त ने ये बात साफ की है।

    sanjay-dutt-slams-juggernaut-publications-yasser-usmaan-unauthorised-biography

    गौरतलब है कि संजय दत्त को 1993 बंबई बम ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उस दौरान सबने उनका साथ दिया था। संजय दत्त के समर्थन में पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा हो गया।

    ये तस्वीर भी तब की ही है जब संजय दत्त को पुलिस ने टाडा (आतंकी गतिविधि में शामिल) होने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था।

    12 मार्च 1993 को बम्बई में 13 बम धमाके हुए जिसके बाद मुंबई दहल गया था। इस बम ब्लास्ट में 257 जान गईं और 750 से ऊपर लोगों का सब कुछ लुट गया।अपनी फिल्म की शूट से मॉरीशस से लौटे संजय दत्त को पुलिस ने गिरफ्तार। उनके घर के दूसरे माले से एक एक 56 राइफल बरामद हुई जो उस जत्थे में थी, जिसका इस्तेमाल ब्लास्ट के दौरान हुआ।

    संजय दत्त ने पुलिस के सामने अपने सारे गुनाह कुबूल किए थे लेकिन इसके बाद वो अपने हर बयान से पीछे हट गए। अदालत में उन बयानों के कोई मायने नहीं थे जो पुलिस के सामने दिए गए।

    English summary
    Sanjay Dutt slams Juggernaut Publications and Yasser Usmaan for publishing his unauthorised biography. None of the excerpts doing the rounds are true, clarifies Sanjay Dutt.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X