Just In
- 8 min ago
Shehzada में सलमान खान को ऐसे देंगे ट्रिब्यूट देंगे कार्तिक आर्यन ? खुश हो जाएंगे भाई के फैंस!
- 31 min ago
Pathaan का धमाका देख खुद को नहीं रोक पाए Sanjay Dutt, शाहरुख खान के लिए कर डाला ऐसा ट्वीट!
- 39 min ago
शादी के बाद पहली बार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में साथ काम कर रहे हैं नेहा धूपिया और अंगद बेदी
- 48 min ago
स्वीमिंग पूल में उतरकर इस हसीना ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, ठंड के मौसम में भी फैंस को आया पसीना!
Don't Miss!
- Automobiles
हीरो ने दोपहिया मार्केट में जमाया कब्जा, पिछले महीने जमकर बेचे स्कूटर-बाइक
- News
'ये छोटी सी जीत...' जिंदगी में पहली बार फ्लाइट में बैठा शख्स, खुशी के मारे शेयर कर डाला ये पोस्ट
- Education
B.Com इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कैसे बनाएं करियर, जानिए कोर्स फीस और कॉलेजों के बारे में
- Lifestyle
Leg Exercise: पैरों की खराब शेप से हो गए हैं परेशान, जिम में ये एक्सरसाइज कर लेग्स को बनाएं एक्ट्रेक्टिव
- Technology
Moto E13 भारत में 8 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये
- Finance
LIC Super Plan : कमाल का प्लान, 58 रुपये डेली के निवेश पर पाएं 8 लाख रु
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Worst Reviewed Movies in 2022: इन फिल्मों को मिले सबसे खराब रिव्यू और रेटिंग
साल 2022 खत्म होने वाला है और पिछले 1 साल के दौरान बॉलीवुड के साथ साउथ इंडियन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। हालांकि यह साल बॉलीवुड के लिए ज्यादा खास साबित नहीं हो पाया है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण भारतीय फिल्मों का ही दबदबा कायम रहा। कमाई के नजरिए से देश भर में साउथ की फिल्म 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'भूलभुलैया 2' ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2022 में रिलीज हुई सभी फिल्मों में कुछ ऐसी फिल्में भी रही जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिसड्डी साबित होने के साथ-साथ IMDb पर भी इन फिल्मों को काफी खराब रेटिंग मिली। इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ इंडियन दोनों फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में शामिल हैं।
आइए Year End recap में जानते हैं ऐसी फिल्मों के बारे में जिनको मिली सबसे खराब रेटिंग

निकम्मा :
बॉलीवुड
की
दमदार
एक्ट्रेस
में
शामिल
शिल्पा
शेट्टी
की
फिल्म
'निकम्मा'
को
दर्शकों
ने
सिरे
से
नकार
दिया
था।
यह
फिल्म
जून
2022
को
रिलीज
हुई
थी।
फिल्म
में
शिल्पा
शेट्टी
के
साथ
ही
अभिमन्यु
दसानी
और
शर्ली
सेटिया
ने
भी
काम
किया
था।
फिल्म
के
पोस्टर
पर
शिल्पा
शेट्टी
को
सुपरवुमेन
के
तौर
पर
दिखाया
गया
था
लेकिन
फिल्म
बुरी
तरह
से
फ्लॉप
हुई।
फिल्मी
की
कहानी
के
साथ-साथ
सभी
एक्टर्स
की
एक्टिंग
ने
भी
दर्शकों
को
बोर
कर
दिया
था।
यह
फिल्म
सिर्फ
1.77
करोड़
रुपये
ही
कमा
पायी
थी।
IMDb
रेटिंग
:
2.4

धाकड़ :
कंगना
रनौत
को
बॉलीवुड
की
धाकड़
एक्ट्रेस
तो
माना
जाता
है
लेकिन
दर्शकों
ने
उनकी
फिल्म
'धाकड़'
को
बिल्कुल
पसंद
नहीं
किया।
फिल्म
में
कंगना
ने
एक
एजेंट
के
तौर
पर
धांसू
मारधाड़
की
थी।
यह
फिल्म
मई
2022
में
सिनेमाघरों
में
रिलीज
तो
हुई
लेकिन
कब
आयी
और
कब
सिनेमाघरों
से
बाहर
चली
गयी,
यह
किसी
को
पता
भी
नहीं
चल
पाया।
कंगना
की
इस
फिल्म
ने
महज
2.58
करोड़
रुपये
की
ही
कमाई
की
थी।
IMDb
रेटिंग
:
4

राधे श्याम :
'बाहुबली'
फ्रेंचाइजी
की
सफलता
से
उत्साहित
साउथ
के
सुपरस्टार
प्रभास
की
फिल्म
'राधे
श्याम'
को
देशभर
में
रिलीज
किया
गया
था।
प्रभास
को
सभी
बड़े
पर्दे
पर
फिर
से
धमाल
मचाते
हुए
देखने
के
लिए
बेकरार
थे।
फिल्म
में
प्रभास
के
अपोजिट
पूजा
हेगड़े
ने
काम
किया
था।
लेकिन
फिल्म
जब
रिलीज
हुई
तो
यह
बुरी
तरह
से
फ्लॉप
साबित
हुई।
फिल्म
के
हिंदी
वर्जन
ने
सिर्फ
19.30
करोड़
रुपये
ही
कमाई
कर
पायी
थी।
IMDb
रेटिंग
:
5.3

शमशेरा :
फिल्म
'शमशेरा'
में
रणबीर
कपूर
ने
चॉकलेटी
बॉय
वाला
इमेज
को
छोड़कर
एक्शन
हीरो
का
अवतार
अपनाने
की
कोशिश
की।
फिल्म
में
रणबीर
कपूर,
वाणी
कपूर
और
संजय
दत्त
ने
काम
किया
था।
फिल्म
के
ट्रेलर
को
दर्शकों
ने
काफी
पसंद
किया
था
लेकिन
जब
फिल्म
रिलीज
हुई
तो
इसने
दर्शकों
को
बुरी
तरह
से
निराश
किया।
150
करोड़
रुपये
की
लागत
से
बनी
फिल्म
'शमशेरा'
सिर्फ
42.48
करोड़
ही
कमा
पायी
और
बुरी
तरह
से
फ्लॉप
हो
गयी।
IMDb
रेटिंग
:
5

लाल सिंह चड्ढा :
आमिर
खान
ने
4
साल
बाद
फिल्म
'लाल
सिंह
चड्ढ़ा'
के
जरिए
फिल्मी
पर्दे
पर
वापसी
की
थी।
फिल्म
में
आमिर
के
साथ
करीना
कपूर
भी
नजर
आयी
थी।
हॉलीवुड
फिल्म
'फॉरेस्ट
गंप'
का
यह
आधिकारिक
रिमेक
थी
लेकिन
दर्शकों
को
यह
प्रभावित
करने
में
नाकामयाब
रही।
फिल्म
रिलीज
होने
के
15
दिनों
बाद
तक
सिर्फ
60
करोड़
रुपये
ही
कमा
पाई
थी।
इस
फिल्म
के
बुरी
तरह
से
पीट
जाने
के
बाद
आमिर
खान
ने
कुछ
समय
के
लिए
बॉलीवुड
से
संन्यास
की
भी
घोषणा
कर
दी।
IMDb
रेटिंग
:
5.3

दोबारा :
बॉलीवुड
की
धांसू
एक्ट्रेस
तापसी
पन्नू
स्टारर
फिल्म
'दोबारा'
भी
बॉक्स
ऑफिस
पर
औंधे
मुंह
ऐसे
गिरी
कि
दोबारा
उठ
खड़े
होने
की
इसने
हिम्मत
ही
खो
दी।
30
करोड़
के
बजट
वाली
फिल्म
'दोबारा'
महज
4.74
करोड़
का
कलेक्शन
ही
कर
पायी
थी।
यह
फिल्म
जून
2022
को
रिलीज
हुई
थी।
IMDb
रेटिंग
:
2.9

लाइगर :
फिल्म
'लाइगर'
से
साउथ
स्टार
विजय
देवरकोंडा
ने
काफी
शानदार
तरीके
से
बॉलीवुड
में
डेब्यू
करने
के
बारे
में
सोचा
था।
फिल्म
में
उनके
अपोजिट
अनन्या
पांडे
ने
काम
किया
था।
यह
फिल्म
अगस्त
2022
में
सिनेमा
हॉल
में
रिलीज
हुई
थी।
लगभग
160
करोड़
रुपये
की
लागत
से
बनी
इस
फिल्म
का
बॉक्स
ऑफिस
कलेक्शन
महज
60.8
करोड़
रुपये
ही
रहा।
IMDb
रेटिंग
:
2.9

आचार्य :
तेलुगू
फिल्म
'आचार्य'
से
दर्शकों
को
काफी
उम्मीदें
थी।
इस
फिल्म
का
तेलुगू
भाषा
के
दर्शकों
के
साथ-साथ
हिंदी
फैंस
भी
काफी
बेसब्री
से
इंतजार
कर
रहे
थे।
फिल्म
में
साउथ
के
सुपरस्टार
पिता-पुत्र
की
जोड़ी,
चिरंजीवी
और
रामचरण
ने
साथ
में
काम
किया
था।
इस
फिल्म
की
जान
यहीं
थी
लेकिन
जब
फिल्म
रिलीज
हुई
तो
दर्शकों
की
उम्मीदों
पर
इसने
पानी
फेर
दिया।
140
करोड़
रुपये
के
बजट
से
बनी
यह
फिल्म
सिर्फ
53.37
करोड़
रुपये
ही
कमा
पायी,
जो
कमाई
के
लिहाज
से
दो
सुपरस्टार
वाली
फिल्म
के
लिए
काफी
कम
है।
IMDb
रेटिंग
:
3.8