twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    डिप्रेशन हो या बॉडी शेमिंग, हर मुद्दे का बेबाकी से जवाब देती हैं ये एक्ट्रेस! सास से है कूल रिश्ता

    |
    Sameera Reddy

    बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी समीरा रेड्डी एक जाना-माना नाम है। समीरा रेड्डी की दो बहनें हैं, मेघना और सुषमा। दोनों बहनें ही फिल्मों और मॉडलिंग की दुनिया में काफी सक्रिय हैं। 2000 के दशक में समीरा रेड्डी ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में एक थी, जिनके नाम पर कई ब्लॉकबस्टर गाने हैं। समीरा बचपन से ही टॉमबॉय जैसी रही हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयाली और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। परिवार में सबसे छोटी समीरा बचपन में एक बड़ी समस्या से पीड़ित थी, लेकिन बाद में उन्होंने धीरे-धीरे उस समस्या पर काबू पाया। 2014 में शादी के समीरा ने बॉलीवुड को अलविदा कहा और अपने पति संग विदेश में सेटल हो गयी। समीरा रेड्डी 14 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

    आइए Birthday Special में समीरा रेड्डी से जुड़े कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं :

    स्कूल टाइम में थी टॉमबॉय :

    स्कूल टाइम में थी टॉमबॉय :

    समीरा रेड्डी का जन्म मुंबई के एक तेलुगु परिवार में हुआ था। समीरा के पिता तेलेगु और मां कन्नड़ परिवार से आती हैं। परिवार में सबसे छोटी समीरा रेड्डी बचपन से ही टॉमबॉय थी। परिवार के बाकी सभी सदस्य समीरा से ज्यादा खुबसूरत थे, इस वजह से समीरा खुद को बदसूरत मानती थी। समीरा ने सिडेनहैम कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। उनकी बड़ी बहन मेघना रेड्डी सुपर मॉडल और दूसरी बहन सुषमा रेड्डी मॉडल व एक्ट्रेस थी। बचपन से ही समीरा स्पीच डिसऑर्डर की शिकार थी।

    ऋतिक रोशन ने निकाला बड़ी परेशानी से :

    ऋतिक रोशन ने निकाला बड़ी परेशानी से :

    फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले समीरा रेड्डी काफी हकलाती थी। इसलिए जब भी वह किसी पार्टी या फंक्शन में जाती थी, ज्यादातर समय चुप ही रहती थी। उनको इस परेशानी से बाहर निकालने के बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन आगे आए। बाद में समीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "जब मैं फिल्मों में ऑडिशन देने के बारे में सोच रही थी, उस समय मैं लगातार यह सोच रही थी कि लोग मुझे जज करेंगे। ऋतिक ने इस परेशानी में मेरी मदद की। वह बेहद प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं।"

    पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो से शुरू हुआ करियर :

    पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो से शुरू हुआ करियर :

    साल 1997-98 में समीरा रेड्डी का करियर गजल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो से हुई। इसके बाद वह 2000 में बतौर लीड एक्ट्रेस तमिल फिल्म से डेब्यू करने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। समीरा ने 2002 में सोहेल खान के साथ फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया। इसके बाद समीरा के खाते में कई हिट फिल्में 'डरना मना है', 'प्लान', 'मुसाफिर', 'नो एंट्री', 'टैक्सी नंबर 9211', 'फुल एंड फाइनल', 'रेस', 'नक्शा' आयी। इन फिल्मों में समीरा पर फिल्माये गये कई गाने काफी हिट हुई। समीरा की आखिरी फिल्म साल 2013 में आयी कन्नड़ फिल्म 'वराधानायका' थी। लेकिन समीरा अपने फैंस से दूर नहीं हुई। वह सोशल मीडिया और खासकर इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से अपने फैंस से लगातार संपर्क में रहती हैं और कई मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय भी देती हैं। समीरा को अगर रील्स क्वीन कहा जाए, तो यह गलत नहीं होगा।

    मां बनने के बाद चली गयी डिप्रेशन में :

    मां बनने के बाद चली गयी डिप्रेशन में :

    साल 2014 में समीरा रेड्डी ने मराठी रीति-रिवाजों से बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी कर ली। वह बाइक को कस्टमाइज करने वाली कंपनी Vardenchi Motorcycles के को-ओनर हैं। 2015 में समीरा ने अपने बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद समीरा प्लेसेंटा प्रेविया हो गया था, जिस वजह से उन्हें करीब 4-5 महीने तक बेड रेस्ट पर रहना पड़ा था। इस वजह से समीरा का वजन काफी बढ़ गया था और वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। समीरा ने इस मुद्दे पर बाद में सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आकर अपनी बातें शेयर की थी। 2019 में समीरा ने अपनी बेटी को जन्म दिया। कभी सिर के ग्रे बाल हो या फिर उम्र के साथ चेहरे पर आने वाले फाइन लाइन्स हर मुद्दे पर समीरा अपने विचार शेयर करती हैं।

    सासू मां से निभाती हैं कूल रिश्ता :

    सासू मां से निभाती हैं कूल रिश्ता :

    यूं तो दुनिया भर में सास-बहू का रिश्ता कैसा होता है, यह सबको पता है। लेकिन समीरा रेड्डी अपनी सासू मां मंजरी के साथ काफी कूल बॉन्डिंग शेयर करती हैं। समीरा अपनी सास के साथ अक्सर रिल्स बनाती हैं। समीरा की सास भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। समीरा अपनी सास के साथ मिलकर कुकिंग के छोटे-छोटे वीडियो शेयर करती हैं, जिसमें वह कुकिंग की टिप्स देती हैं। इन रिल्स को समीरा 'मेसी मम्मा एंड सैसी सासू' का टैग देती हैं। क्योंकि समीरा अपने दोनों बच्चों को संभालने में काफी मैसी हो जाती हैं और उनकी सास काफी कूल और सैसी रहती हैं।

    English summary
    Sameera Reddy is a well-known name in Bollywood and South Indian film industry. Sameera has been a tomboy since childhood. Sameera was suffering from a major problem in her childhood from which Hrithik Roshan pulled her out. Sameera Reddy is celebrating her birthday on 14 December.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X