Just In
- 8 min ago
गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने इस ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट से रचाई शादी? फोटो धड़ल्ले से हो रही वायरल
- 36 min ago
Urfi Javed: चेहरे पर उर्फी जावेद को लगी गंभीर चोट, निशान के साथ हुआ बुरा हाल, देखिए फोटो
- 46 min ago
'पीकू' के बाद अब 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे ये अभिनेता, काम करने के लिए हैं एक्साइटेड
- 1 hr ago
16 साल के थे सलमान खान और पिता सलीम खान में रचाई थी दूसरी शादी, दशकों बाद बताया कारण
Don't Miss!
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- News
आश्चर्यजनक: महिला खा गई अपनी मां का बिस्तर,आखिर क्यों किया उसने ऐसा ? देखें VIDEO
- Finance
Share Market में फिर आया बूम, सेंसेक्स 60000 अंक के पार
- Automobiles
जनवरी में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हुई जबरदस्त बिक्री, ओला ने टीवीएस, एथर, बजाज…सब की हवा निकाली
- Lifestyle
Shah Rukh Khan:शाहरुख खान के आइकॉनिक फैशन लुक को अपनी डेट पर जाने के लिए करें कॉपी
- Education
DRDO-DESIDOC लाया अप्रेंटिसशिप ट्रेनी बनने का सुनहरा मौका
- Technology
Oppo Reno 8T 5G लॉन्च, मात्र 15 मिनट में होगा फुल चार्ज
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Makar Sankranti Box Office: तान्हाजी, सूर्यवंशी, उरी- मकर संक्रांति हफ्ते में रिलीज़ हुई बड़ी बॉलीवुड फिल्में
Makar Sankranti Box Office: फिल्मी दुनिया 2023 के शानदार स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। बॉलीवुड के लिए 2022 भले ही कुछ खास नहीं रहा, लेकिन आने वाले साल से सभी को बहुत सारी उम्मीदें हैं। जनवरी में ही पठान जैसी बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले 13 जनवरी को आने वाली है अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरूद्दीन शाह स्टारर फिल्म 'कुत्ते'..
बॉलीवुड में काफी कम फिल्में ही मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज की जाती है। लेकिन बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पिछले एक दशक में कुछ हिंदी फिल्में मकर संक्रांति के हफ्ते के आस पास ही रिलीज़ हुईं। और इन फिल्मों ने 14 जनवरी को अच्छा बिजनेस भी किया क्योंकि ये त्योहार और छुट्टी का दिन था। 2021 में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को मकर संक्रांति के मौके पर री- रिलीज किया था।

EXCLUSIVE:
करियर
की
शुरुआत
में
अच्छे
लोग
मिले,
अच्छी
फिल्में
मिली,
लकी
महसूस
करती
हूं
ठीक मकर संक्रांति के दिन रिलीज़ होने वाली आखिरी फिल्म थी यमला पगला दीवाना। धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर यमला पगला दीवाना, साल 2011 में 14 जनवरी को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.7 करोड़ की ओपनिंग दी थी और 23 करोड़ का वीकेंड। पहले हफ्ते 34 करोड़ कमाते हुए इस फिल्म ने कुल 55 करोड़ की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।

साल 2013- मटरू की बिजली का मंडोला
14
जनवरी
(तीसरे
दिन)
की
कमाई
-
8
करोड़
ओपनिंग
-
7
करोड़
वीकेंड
-
22
करोड़
इस
फिल्म
को
डायरेक्ट
किया
था
विशाल
भारद्वाज
ने
और
मुख्य
भूमिकाओं
में
थे
अनुष्का
शर्मा,
पंकज
कपूर
और
इमरान
खान।

साल 2014- डेढ़ इश्किया VS यारियां
14 जनवरी (पांचवे दिन) की कमाई - डेढ़ इश्किया (1.9 करोड़), यारियां (3.3 करोड़)
डेढ इश्किया को क्लैश मिला था इस युवा फिल्म से.. जिसके साथ डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया था भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी। जबकि डेढ इश्किया को लोगों ने पसंद नहीं किया।

साल 2016- वज़ीर
14
जनवरी
(सातवें
दिन)
की
कमाई
-
2.2
करोड़
ओपनिंग
-
5.5
करोड़
वीकेंड
-
21
करोड़
अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की जोड़ी ने इस विधु विनोद चोपड़ा फिल्म में कमाल किया था और फ्लॉप होने के बावजूद ये फिल्म दर्शकों को रिझा गई थी।

साल 2017- ओके जानू
14
जनवरी
(दूसरे
दिन)
की
कमाई
-
4.9
करोड़
ओपनिंग
-
4
करोड़
वीकेंड
-
13
करोड़
आदित्य कपूर और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर आशिकी जोड़ी ने इस फिल्म में कोई कमाल नहीं दिखाया था। फिल्म फ्लॉप रही।

साल 2018- मुक्काबाज़
14
जनवरी
(तीसरे
दिन)
की
कमाई
-
1.7
करोड़
ओपनिंग
-
82
लाख
वीकेंड
-
4.5
करोड़
विनीत सिंह औऱ ज़ोया हुसैन की इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

साल 2019 - उरी VS द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर
14 जनवरी (चौथे दिन) की कमाई - उरी (10.7 करोड़),द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर (2 करोड़)
द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर बहुत ज़्यादा कमाई नहीं कर पाई थी.. जबकि विक्की कौशल की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और 2019 की सबसे बड़ी फिल्मों से एक बन गई।

साल 2020- छपाक
14
जनवरी
(पांचवे
दिन)
की
कमाई
-
2.55
करोड़
ओपनिंग
-
4.7
करोड़
दीपिका पादुकोण की इस लक्ष्मी अग्रवाल बायोपिक से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई।

साल 2020- तान्हाजी
14
जनवरी
(पांचवे
दिन)
की
कमाई
-
15.
2
करोड़
ओपनिंग
-
15.1
करोड़
मकर संक्रांति पर बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सुपरहिट रही है अजय देवगन की तान्हाजी। तान्हाजी, इस दशक की पहली ब्लॉकबस्टर भी रही है।