twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'ओह माई गॉड'

    |

    भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के पेनोरमा खंड में प्रदर्शित होने वाली 26 फिल्मों में 'शिप ऑफ थीसस', 'ओएमजी : ओह माई गॉड', 'पान सिंह तोमर' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्में शामिल हैं। महोत्सव की शुरुआत मलयालम फिल्म 'कान्याका टाकीज' से होगी। इफ्फी का आयोजन 20 से 30 नवंबर तक गोवा में होना है।

    तिग्मांशु धूलिया की 'पान सिंह तोमर' को महोत्सव में सीधा प्रवेश मिला है। 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया था। पेनोरमा की बाकी की फिल्में 210 प्रविष्टियों में से चुनी गई हैं। फिल्मकार-एडीटर बी. लेनिन की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय जूरी ने यह चयन किया।

    गैर फीचर फिल्म श्रेणी में राजा शबीर खान की कश्मीरी फिल्म 'शिपहर्ड्स ऑफ पेराडाइज' को सीधा प्रवेश मिला है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का अवार्ड मिला था। अन्य फिल्में निर्देशक राजा सेन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय जूरी ने चुनी हैं। जूरी ने 130 प्रविष्टियों में से 15 फिल्में चुनीं।

    फीचर व गैर-फीचर फिल्म श्रेणियों में हिंदी व क्षेत्रीय फिल्में दोनों हैं।

    फीचर फिल्म श्रेणी में छह मलयालम, पांच बांग्ला, पांच हिंदी, तीन मराठी और दो अंग्रेजी फिल्में हैं। कोंकणी, कन्नड़, मिसिंग, उड़िया व तमिल में एक-एक फिल्म चयनित हुई है।

    गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में पांच हिंदी, तीन मलयालम, तीन अंग्रेजी, दो मराठी, दो कश्मीरी व एक कुरुख फिल्म शामिल है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    English summary
    Films like "Ship Of Theseus", "OMG - Oh My God!", "Paan Singh Tomar" and "Bhaag Milkha Bhaag" are among the 26 feature films to be showcased in the Panorama section of IFFI, which will be opened with Malayalam film "Kanyaka Talkies".
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X