twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रोड्यूसर बनते-बनते स्टोरी बन गये श्रीसंत

    |

    एक बार फिर से जेंटलमैन खेल क्रिकेट का एक काला सच लोगों के सामने आया है। स्पाट फिक्सिंग ने जहां एक बार फिर से क्रिकेट जैसे खूबसूरत खेल को बदनाम किया है वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे ने एक बार फिर से भारतीय सिनेमा के निर्माता-निर्देशकों को फिल्म बनाने के लिए उत्सुक कर दिया है।

    खबर है कि स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाये गये क्रिकेटर श्रीसंत पर मलयालम में फिल्म बनने जा रही हैं। जिसे कि बनायेंगे मलयालम सिनेमा का जाना-पहचाना नाम साजी कैलाश और एके साजन, फिल्म का नाम होगा क्रिकेट।

    आपको एक दिलचस्प बात बताते हैं, स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाये जाने पर जब श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया तो श्रीसंत ने कहा था कि वह पैसे कमाकर फिल्म निर्माण करना चाहते थे। मतलब दूसरे शब्दों में कहा जाये कि श्रीसंत सट्टे के पैसे से प्रोड्यूसर बनना चाहते थे लेकिन अफसोस उनका सपना बनने से पहले ही बिगड़ गया और श्रीसंत प्रोड्यूसर बनते-बनते फिल्मों की स्टोरी बन गये।

    <strong>अब सिल्वर स्क्रीन पर श्रीसंत की अय्याशी</strong>अब सिल्वर स्क्रीन पर श्रीसंत की अय्याशी

    अब श्रीसंत नहीं बल्कि श्रीसंत पर फिल्म बनेंगी। फिलहाल फिल्म में श्रीसंत का रोल कौन प्ले करेगा इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर साजी कैलाश और एके साजन काफी उत्सुक हैं।

    आश्चर्य की बात यह है कि श्रीसंत के जीवन पर फिल्म पर घोषणा अभी बॉलीवुड की ओर से नहीं हुई है? सबकि निगाहें केवल दो डायरेक्टरों पर लगी हुई है। एक है राम गोपाल वर्मा जो कि करेंट इवेंट पर फिल्में बनाते रहते हैं और दूसरी है भट्ट कैंप जो कि सट्टेबाजी पर जन्नत जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुका है। देखते हैं कि दोनों में से कौन पहल करता है इस मुद्दे पर फिल्म बनाने की।

    English summary
    Malayalam filmmakers Shaji Kailas and A K Sajan are gearing up for a film titled Cricket, which is loosely based on Sreesanth's life.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X