twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रकाश झा लेंगे ब्रेक, बनाएंगे कुछ मसाला फिल्में!

    |

    प्रकाश झा जो कि अपनी फिल्मों में राजनीती से जुड़े विषयों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं का कहना है कि अब कुछ समय का ब्रेक लेंगे और राजनीती से हटकर कुछ फिल्में बनाएंगे। प्रकाश झा ने कहा कि उनकी फिल्म सत्याग्रह कई लोगों को समझ में नहीं आई यहां तक कि क्रिटिक्स को भी ये फिल्म समझ में नहीं आई इसलिए फिल्म को लेकर काफी बुरा बोला गया। लेकिन असल में ये फिल्म जिनके लिए बनाई गयी है उन्हें फिल्म पसंद आई है और यही फिल्म सी सफलता है। जहां तक नंबर्स की बात है तो सत्याग्रह ने इंडिया में जहां 50 करोड़ तक कमाकर अपनी लागत कमा ली है वहीं ओवरसीज में भी फिल्म ने करीब 9 करोड़ तक का बिजनेस किया है। प्रकाश झा का कहना है कि ये नंबर्स ही काफी है इस बात को साबित करने के लिए कि उनकी फिल्म सत्याग्रह को लोगों ने पसंद किया है।

    प्रकाश झा ने आगे के अपने प्लान के बारे में बात करते हुए कहा है कि वो अब थोड़ा ब्रेक लेंगे और राजनीती से जुडे़ विषयों पर फिल्में ना बनाते हुए कुछ मसाला फिल्में बनाएंगे। प्रकाश झा ने कहा कि अभी उनके नेक्स्टस प्रोजेक्ट्स में सबसे पहले सतसंग है जो कि आसाराम बापू पर आधारित होगी और उसके अलावा चक्रव्यूह 2, राजनीती 2 भी पाइपलाइन में हैं। सत्याग्रह के सीक्वल के बारे में बात करते हुए प्रकाश झा ने कहा कि सत्याग्रह के सीक्वल के बारे में अभी तो उन्होंने नहीं सोचा है लेकिन अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो जरुर सोंचेंगे।

    अपनी फेवरेट स्टारकास्ट के बारे में बात करते हुए प्रकाश झा ने कहा कि वो काफी इमोशनल इंसान हैं और सभी के साथ वो इतना जुड़ नहीं पाते हैं। इसीलिए जिन लोगों के साथ उनका रिश्ता बन गया है उन्हीं के साथ काम करने में वो खुद को कंफरटेबल समझते हैं।

    English summary
    Prakash Jha Satyagraha movie is running very well on Box Office. Satyagraha has collected more than 50 crore. Not in India but in overseas also Satyagraha is doing good business. Prakash Jha says he will now make movies on some other topics.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X