twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बेटे की मौत के गम से आज तक बाहर नहीं निकल पाए कबीर बेदी, बोले-मैं दोषी हूं, उसे नहीं रोक पाया

    |
    kabir-bedi-talks-about-son-siddharth-suicide-said-i-feel-guilty-that-i-could-not-stop-him

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी अपने शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने थियेटर से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक की फिल्मों में काम किया है। अभिनेता कबीर बेदी ने सालों पहले अपने बेटे सिद्धार्थ को खो दिया था। सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी। कबीर बेदी ने सालों बाद इस बारे में बात की है।

    कबीर बेदी ने कहा कि, बेटे सिद्धार्थ की आत्महत्या ने उन्हें इमोशनल रूप से तबाह कर दिया था। कबीर बेटी ने बताया कि वो अपनी आत्मकथा में अपनी असफलता और सफलता के बारे में लिखना चाहते थे, जिसने उन्हें अपनी लाइफ के इस स्टेज पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी किताब स्टोरीज आई मस्ट टेल' में भी इसके बारे में बात की।

    कबीर बेदी ने कहा - 'मैंने किताब में जो कुछ भी लिखा है वह मेरे दिल से लिखा है। मैंने अपनी त्रासदियों के बारे में भी विस्तार से लिखा है। किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं की क्योंकि मैंने जो कुछ भी लिखा है वह सच है और वे इसे जानते हैं। इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।'

    कबीर बेदी ने पैसों की समस्या से लेकर बेटे की मौत तक के बारे में कहा- 'खराब निवेश के कारण मुझे बहुत नुकसान हुआ। यह सब तब हुआ जब मेरा बेटा सिजोफ्रेनिया से जूझ रहा था। मैंने अपने बेटे को आत्महत्या करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं कर सका और मुझे इस बात का अपराध बोध हुआ।'

    कबीर बेदी ने साथ ही ये भी कहा कि, उसी समय वो वित्तीय संकटों से भी गुजरे। उन्होंने कहा- 'मैं ऑडिशन के लिए जाता था और मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। ऐसे में कई प्रोजेक्ट्स मेरे हाथ से निकल गए। मैं फिर से खड़ा हुआ और यह सब मेरी यात्रा का हिस्सा है।'

    बता दें कि, सिद्धार्थ कबीर की पहली पत्नी प्रोतिमा के बेटे थे। प्रोतिमा एक प्रसिद्ध क्लासिकल डांसर थीं। सिद्धार्थ ने 1990 के दशक में कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय में पढ़ाई की लेकिन बाद में उन्हें सिज़ोफ्रेनिया का पता चला और 1997 में 26 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

    English summary
    Bollywood veteran actor Kabir Bedi talks about son Siddharth Suicide, said- I feel guilty that i could not stop him.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X