twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पिरामिडों के देश मिस्र में इंडिया का मतलब अमिताभ बच्चन

    |

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को देशी ही नहीं विेदेशी धरती पर भी सम्मान, प्यार और दुलार मिलता है, इस बात से कोई भी अंजान नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां भारत का मतलब ही अमिताभ बच्चन होता है।

    जी हां दोस्तों..ऐसा होता है पिरामिडों के देश मिस्र में..जहां लोग अमिताभ बच्चन को इस तरह से पेश करते हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब आईएएनएस संवाददाता काहिरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे तब वहां पर एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा "मिस्र में स्वागत है, मेरे भारतीय दोस्त! आप अमिताभ बच्चन के देश से हैं।"

    <strong>मोदी के गुजरात के लिए मुलायम के मित्र अमिताभ ने क्यों किया प्रचार?</strong>मोदी के गुजरात के लिए मुलायम के मित्र अमिताभ ने क्यों किया प्रचार?

    इस उत्तर अफ्रीकी देश में अमिताभ की लोकप्रियता के बारे में पूछने पर उसने कहा, "हमारे लिए, अमिताभ बच्चन भारत हैं और भारत अमिताभ बच्चन हैं। मेरी उम्र अब 34 साल है, लेकिन मैं 16-17 साल से अमिताभ बच्चन की फिल्में देख रहीं हूं।"

    सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में पूछने पर मार्गदर्शक ने कहा, "हां, सलमान एक एक्शन हीरो हैं और शाहरूख रोमांस किंग लेकिन अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन हैं।" यही नहीं काहिरा से लेकर अलेक्जेंड्रिया से लक्सोर और हुरघदा तक, हावईअड्डे के कुलियों से लेकिन होटल के बैरों और दुकानदारों से लेकर टैक्सी चालकों तक, भारत के नाम पर हर किसी की जुबां पर बॉलीवुड महानायक का ही नाम था।

    शायद इसके पीछे अमिताभ बच्चन के वो चालीस साल हैं जो उन्होंने अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत और बॉलीवुड को दिये हैं।

    आगे की खबर स्लाइडों में...

    English summary
    It's known that Amitabh Bachchan is popular in Egypt but Do You Know that Egypt People thinks that India is Amitabh, Amitabh Bachchan is India.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X