twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बड़ी खबर: आमिर बने दक्षिण एशिया में यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर

    |

    बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान बीते दो सालों में एक सामाजिक व्यक्ति कि छवि पेश की है इसलिए ही शायद आमिर खान को दक्षिण एशिया के लिए यूनिसेफ के एंबेसडर नियुक्त किया गया है। इस बात का ऐलान गुरूवार को यूनिसेफ ने किया है।

    आमिर बने यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर

    इस बात की अधिकारिक घोषणा काठमांडू में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने एक कार्यक्रम में की। आमिर खान को यूनिसेफ का एंबेसडर घोषित किया। यह घोषणा आमिर के बुधवार को पश्चिमी नेपाल स्थित कपिलवस्तु और लुंबिनी में हजारों बच्चों को कुषोषण से बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर चलाए जा रहे पोषण कार्यक्रम का निरीक्षण किए जाने के बाद की गई है। दक्षिण एशिया में भी बच्चों की कमोबेश यही स्थिति है।

    रितिक के कहने पर आमिर ने 'पीके' के न्यूड पोस्टर से रेडियो भी हटा दिया फिर..

    आमिर ने स्वयं को एंबेसडर नियुक्त होने की पुष्टि की और कहा, "मैं दक्षिण एशिया में यूनिसेफ का एंबेसडर बनाए जाने से अभिभूत हूं। मैं आशा करता हूं कि बच्चों में पोषण के महत्व के संबंध में दिए गए मेरे संदेश को अभिभावकों, परिवारों से हर स्तर पर सहयोग मिलेगा।"

    यूनिसेफ का एंबेसडर बनाए जाने से अभिभूत हूं

    आमिर खान ने इस मौके पर और भी बहुत कुछ कहा जिसको जानने के लिए आपको नीचे की स्लाइडों पर क्लिक करना पड़ेगा..

    English summary
    Bollywood superstar, director and producer Aamir Khan has been appointed Unicef Ambassador for South Asia, the UN agency announced here Thursday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X