
डेविड वर्ष 2013 में आई एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बिजॉय नामबियर ने किया है। फिल्म में विक्रम, नील नितिन मुकेश, विनय विरमानी के अलावा तब्बू, मोनिका डोगरा ,लारा दत्ता और इशा शरवानी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।तीन व्यक्तियों पर आधारित इस थ्रिलर ऐक्शन मूवी में तीनों का नाम डेविड है।
कहानी
स्टोरी में तीन डेविड हैं, जो दुनिया के तीन अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। खास बात यह है कि तीनों का समय भी एक नहीं है। एक की कहानी लंदन में 1975 की है, तो दूसरे की 1999 में मुंबई की तो तीसरे की 2010 में गोवा की। पहला डेविड- जिसकी आयु तीस वर्ष की है और वो इकबाल घानी के लिये काम करता है। इकबाल एक माफिया डॉन है, जिसका रैकेट कई एशियाई देशों में फैला है। इसके साथ जुड़ने के बाद डेविड के जीवन...
Read: Complete डेविड कहानी
-
विक्रम
-
नील नितिन मुकेश
-
विनय वीरमानी
-
तब्बू
-
मोनिका डोगरा
-
लारा दत्ता
-
ईशा श्रावणी
-
नास्सर
-
प्रहलाद कक्कड़
-
रेमो फर्नांडिस
-
बेजॉय नाम्बियरDirector/Producer
अपनी समीक्षा लिखें