twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    REJCTX 2 Review: गोल्डी बहल की वापसी, थ्रिलर- सस्पेंस ' X' का डार्क सीक्रेट

    |

    प्रमुख कलाकार-ईशा गुप्ता, सुमीत व्यास,आयुष खुराना

    निर्देशक, लेखक- गोल्डी बहल

    यहां देखिए - जी5 ZEE5

    निर्देशक गोल्डी बहल पहले सीजन में फैट शेमिंग, सेक्स,अपहरण और हिंसा को पेश करने के बाद फिर से रिजेक्ट एक्स 2 लेकर आए हैं। नए कलाकारों के साथ इस बार ईशा गुप्ता ने इस सीरीज से अपना डेब्यू किया है। पहले एपिसोड से पूरी कहानी गोलमाल दिखाई पड़ती है।

    अगर आपने पहला भाग नहीं देखा है तो दूसरे को समझने में 2 एपिसोड जा सकते हैं। हालांकि पहले एपिसोड की शुरुआत में पहले सीजन की कहानी की मुख्य झलक दिखाई गई है। आरव ने अपने पिता को गोली मार दी, लेकिन वो मरे नहीं। अनुष्का की मौत हो गई है, जिसे हर कोई आत्महत्या समझ रहा है। आरव फिर से स्कूल पढ़ाई के लिए लौटता है और यहां पर उसे मिलती है कियारा।

    rejctx 2

    पिछले सीजन में अनुष्का राव (क्रुबा सेठ) की मौत हो जाती है। जिसकी जांच की जिम्मेदारी ऑफिसर रेने के कंधों पर है। इस बार सभी दोस्त एक दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे। इन सबके बीच क्राइम मिस्ट्री को सुलझाने की कवायद करेंगी ऑफिसर रेने। पहले सीजन को इसकी कहानी दूसरे सीजन तक उसी लय में आगे बढ़ा रही है।

    आरव पुलिस से बचने के लिए एक गेम खेलता है। जो अपने दोस्तों को मिस्टर एक्स के जरिए ब्लैकमेल करता है। शक की सूई आरव पर है। इसमें एक x का किरदार भी है जो अंत तक दिलचस्पी बनाए रखता है। X का रहस्य, पोर्न क्लिर और फ्रेशर हमले के साथ बांधी गई है,इस 8 एपिसोड की सीरीज की कहानी। कमजोर कास्टिंग के कारण लेखन दब कर रह गया है।

    पूरी सीरीज सिर्फ प्यार, सेक्स और धोखा को दर्शाती है। क्राइम और सस्पेंस ड्रामा का स्वाद उसके डॅायलॅाग में होता है। जो कि यहां पर बेस्वाद है। सीरीज के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं नए कलाकार जो कि पूरी कहानी में खुद को हर मोड़ पर साबित करने की असफल कोशिश करते हैं।

    अहमस मासी वली, अनीशा विक्टर और आयुष खुराना बेअसर रहे हैं। गौरतलब है कि अमीर और बड़े परिवारों के बच्चों की स्कूल कॅालेज लाइफ को फोकस करना इस सीरीज का मकसद पहले सीजन से रहा है। ये दिखाने की कवायद गोल्डी कर रहे हैं कि पोर्न और ड्रग्स की लत आज ये युवा वर्ग की परेशानी है।

    ईशा गुप्ता का आना कहानी को दिलचस्प बनाता है। सस्पेंस के साथ वह हर किरदार को पकड़ कर रखने की कोशिश करती हैं। सुमित व्यास सीजन 2 में लौटते हैं, लेकिन क्यों ये सवाल आपके मन में जरूर आएगा। यहां वह निराशाजनक प्रिंसिपल की भूमिका में हैं।

    ट्रिपलिंग,परमानेंट रूममेंट और वीरे दी वेडिंग में उनकी प्रतिभा देखने के बाद यहां उन्हें देखना निराश करता है। गोल्डी बहल के निर्देशन में इस क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस की रफ्तार कहानी को एक बार देखा जा सकता है। अगर जिन्हें कॅालेज क्राइम ,थ्रिलर में दिलचस्पी है। वह इस सीरीज को देख सकते हैं।

    English summary
    Zee5 and goldie behls web series rejctx 2 Review student crime drama with twist, before you planning for watch here read quick review
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X