Just In
- 2 hrs ago
फिर बदली 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट, आलिया- रणवीर की फिल्म के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार!
- 4 hrs ago
बॉलीवुड के इन स्टार्स की ट्विटर बायो भी काफी कुछ कहती है, गौर किया आपने
- 4 hrs ago
जरूरत से भी कम कपड़ों में गदर ढाती दिखीं ये हसीनाएं, तस्वीरें देखेंगे तो बोलेंगे 'उफ्फ'!
- 5 hrs ago
60 की उम्र में 38 साल के बॉयफ्रेंड के साथ सरेआम 'चुंबन' करती नजर आई ये हीरोइन
Don't Miss!
- News
सागर में बिच्छू गैंग और 0001 गैंग का आतंक, डरे-सहमें लोग पुलिस से मदद मांगने पहुंचे
- Lifestyle
कपड़ों से हल्दी के जिद्दी दाग से हो गए हैं परेशान, इन ट्रिक्स को ट्राई कर धब्बों से पाए छुटकारा
- Finance
Adani ग्रुप पर नयी मुसीबत, शेयरों की होगी एडिश्नल निगरानी
- Automobiles
गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा तो डाॅक्टर ने लगा दी 70 लाख की कार में आग, जानें क्या है मामला
- Education
ये हैं लखनऊ के TOP सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट
- Technology
Realme GT Neo 5 में पर्पल LED लाइट, 9 फरवरी को होगा लॉन्च
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
द कपिल शर्मा शो: कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा मामा के साथ शूट करने से किया इनकार, साफ बताया कारण
द कपिल शर्मा शो के अगले मेहमान होंगे गोविंदा और इस एपिसोड को शूट करने से उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ने साफ इनकार कर दिया है। कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए साफ कहा - हमारे परिवारों के बीच चीज़ें ठीक नहीं हैं। मज़ाक मज़ाक में कही गई कौन सी बात पता नहीं कितनी बड़ी बन जाए। और फिर वही सब होगा कि ऐसा बोल दिया, वैसा बोल दिया।
कृष्णा
ने
साफ
कहा
-
आर्टिस्ट
काफी
इमोशनल
होते
हैं।
उनको
काम
करना
चाहिए
लेकिन
ऐसा
भी
क्या
साथ
काम
करना
जहां
दो
लोग
एक
दूसरे
की
शकल
ना
देखना
चाहते
हों।
हमारे
परिवारों
के
बीच
अभी
भी
चीज़ें
वैसी
ही
हैं।
कृष्णा
ने
बताया
कि
वो
पिछले
कुछ
दिनों
से
रायपुर
में
अपनी
फिल्म
की
शूटिंग
कर
रहे
हैं
और
कपिल
शर्मा
शो
की
शूटिंग
के
लिए
वापस
आते
हैं।
वो
लगातार
अपनी
डेट्स
शो
के
लिए
एडजस्ट
कर
रहे
हैं
लेकिन
गोविंदा
के
एपिसोड
के
लिए
वो
इतनी
मेहनत
नहीं
करना
चाहते
हैं।
और
कृष्णा
का
मानना
है
कि
गोविंदा
भी
ऐसा
ही
चाहेंगे
कि
कृष्णा
उनके
साथ
स्टेज
शेयर
ना
करें।

जब
कृष्णा
अभिषेक
से
पूछा
गया
कि
द
कपिल
शर्मा
शो
बार
बार
गोविंदा
को
क्यों
बुलाती
हैं
तो
उन्होंने
ये
केवल
एक
प्रोफेशन
फैसला
है।
गोविंदा
के
साथ
जो
भी
दिक्कतें
हैं
मेरे
और
हमारे
परिवार
की
निजी
दिक्कत
है।
ऐसे
में
पूरी
टीम
इसका
भुगतान
क्यों
करेगी?
कपिल
शर्मा
गोविंदा
के
बहुत
बड़े
फैन
हैं
और
कृष्णा
नहीं
चाहते
कि
उनके
कारण,
कपिल
की
गोविंदा
से
कोई
भी
अनबन
हो।
इसलिए
वो
इस
पूरे
वक्त
शो
से
दूर
रहना
चाहते
हैं।

तारीफें करते नहीं थकती थीं मामी सुनीता
इससे पहले, कृष्णा अभिषेक, कपिल शर्मा के शो के लिए गोविंदा मामा और सुनीता मामी के साथ परफॉर्म कर चुके हैं। उस एपिसोड में सुनीता, कृष्णा की तारीफें करती नहीं थक रही हैं। उन्हें गले लगाते दिखीं, उन्हें पप्पियां देती दिखीं और उन्हें बार बार ये कहते देखा गया कि उन्हें कृष्णा पर गर्व है। लेकिन फिर जब 2018 में कश्मीरा ने एक ट्वीट किया कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं तो सुनीता का मानना था कि ये ट्वीट उनके और गोविंदा के लिए लिखा गया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच खटास आ गई।

बेहद भावुक हुए थे कृष्णा
2019 में जब सुनीता और गोविंदा को वापस कपिल शर्मा के शो पर आना था तो सुनीता ने साफ कर दिया कि कृष्णा उनके साथ परफॉर्म नहीं करेंगे। इस बात का खुलासा खुद कृष्णा ने एक बयान में दिया। कृष्णा ने ये भी साफ कहा था कि 2019 में जब गोविंदा मामा और सुनीता मामी, द कपिल शर्मा शो पर आए थे तो सुनीता मामी चाहती थीं कि मैं परफॉर्म ना करूं क्योंकि वो हमसे काफी नाराज़ हैं। इस बात ने मेरे अंदर खटास छोड़ दी।

गोविंदा ने दिया सार्वजनिक बयान
गोविंदा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने भांजे कृष्णा अभिषेक और बहू कश्मीरा शाह के बारे में कुछ बातें बिल्कुल साफ करते हुए अपना बयान में साफ किया है कि अब वो कृष्णा और कश्मीरा से दूरी बनाना चाहते हैं। गोविंदा के इस सार्वजनिक बयान से साफ था कि वो कृष्णा अभिषेक के लगातार मीडिया में दिए जा रहे बयान से काफी दुखी हैं।

सामने आईं घर की बातें
गोविंदा ने अपने बयान में कहा कृष्णा ने बेखबरी के साथ मुझ पर इल्ज़ाम लगाया कि मैं उसके जुड़वा बच्चों को देखने नहीं गया। मैं, अपने पूरे परिवार के साथ अस्पताल गया था और उसके जुड़वा बच्चों को देखने की इच्छा से गया था। मैं डॉक्टर अवस्थी से भी मिला था और उन बच्चों का ख्याल रखने वाली नर्स से भी मिला था। हालांकि, नर्स ने मुझे बताया कि बच्चों की मां, कश्मीरा शाह कभी नहीं चाहती थी कि परिवार का कोई भी सदस्य आए और उनके सरोगेट बच्चों से मिले। बहुत गुज़ारिश करने के बाद हमें दूर से उन बच्चों को दिखाया गया। हम बहुत ही भारी मन से वापस लौट आए। मुझे सच में लगता है कि कृष्णा को इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं पता है।

गोविंदा ने कहा - कृष्णा ने मेरा दिल दुखाया
कोई भी उस डॉक्टर और नर्स से पता कर सकता है कि मैं वहां गया था या नहीं और सच जान सकता है। कृष्णा अपनी बहन, आरती सिंह और बच्चों के साथ मेरे घर भी आया था लेकिन ये बात वो अपने बयान में बताना भूल गया। गोविंदा ने अपने बयान में साफ कहा कि कृष्णा के बयानों में मुझे लेकर काफी दिल दुखाने वाली अपमानजनक बातें कही गईं। साफ पता चल रहा था कि ये बातें बोलने से पहले उसने शायद ही मेरे बारे में सोचा। इन सारी बातों का मेरे ऊपर मानसिक तौर से गहरा असर पड़ा क्योंकि ये बातें इसी लिहाज़ से की गई थी।

मुझ पर हमेशा निशाना बनाया जाता है
गोविंदा का कहना था - चाहे वो कृष्णा हो या कश्मीरा, मैं हमेशा से ही इनके बयानों और कड़वी बातों का निशाना बना दिया जाता हूं। और ये सारी बातें या तो मीडिया में सार्वजनिक रूप से कही जाती हैं या फिर उन शो के दौरान जिनमें कृष्णा या कश्मीरा परफॉर्म करते हैं। मुझे समझ नहीं आता है कि मेरे खिलाफ ये लगातार ज़हर उगलने के पीछे क्या मकसद है। और इससे कृष्णा और कश्मीरा को क्या हासिल होता है।

हमेशा मज़बूत रहा रिश्ता
गोविंदा ने अपने बयान में ये भी साफ किया - कृष्णा के साथ मेरे रिश्ता उसके बचपन से ही बहुत मज़बूत रहा है। उसके प्रति मेरा लगाव हमेशा से बहुत ज़्यादा रहा है और ये बात मेरे परिवार और इंडस्ट्री के जो लोग हमें जानते हैं, उन्होंने हमेशा से ही देखा है। मैं ये मानता हूं कि अपने गंदे कपड़े खुले में धोना आपके अंदर की असुरक्षा दिखाता है और बाहर के लोगों को मौका देता है कि आपके परिवार के बीच की गलतफहमियों का फायदा उठा सकें।