twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    The Family man Review : ये फैमिली मैन सब्जी खरीदता है, आतंकवादियों के दिमाग से भी खेलता है

    |

    इंटेलिजेंस एजेंसी का अफसर क्या सब्जी खरीद सकता है? बच्चों को स्कूल भेज सकता है? अरे भई क्यों नहीं हो सकता। इंटेलिजेंस एजेंसी में काम कर रहा अफसर भी आम इंसान है। क्या आपने कभी सोचा है कि उसका भी परिवार होगा। मां-बेटी और पत्नी होंगे। जरूरी नहीं है कि आतंकवादी को पकड़ने वाला, देश की सुरक्षा करने वाला अफसर केवल बॉडी बनाकर लड़ता रहे।

    वो एक तरफ सब्जी का मोल भाव तो दूसरी तरफ अपने विवेक से देश की सुरक्षा का काम भी कर सकता है। बॉलीवुड फिल्मों में हर बार सिक्स पैक वाले जिम बॉडी जैसे स्टार्स ही फिल्मों में देशभक्ति का चेहरा बनते हैं। लेकिन हमारे लिए इस वास्तविकता को समझना जरूरी है कि आतंकवाद का खात्मा करने वाला अफसर श्रीकांत तिवारी जैसा भी हो सकता है।

    Manoj Bajpayee

    द फैमिली मैन की कहानी श्रीकांत तिवारी ( मनोज बाजपेयी) के ईद-गिर्द घूमती है। जो कि एक पति और पिता बनकर अपने परिवार की हर जिम्मेदारी को संभालने की कोशिश में है।

    पत्नी और बच्चों को लगता है कि श्रीकांत तिवारी किसी सरकारी दफ्तर में काम करता है। लेकिन असल में वह एक इंटेलिजेंस एजेंसी का अफसर है। जिसका काम आतंकवाद को रोकना है। परिवार और फर्ज के बीच अपनी गाड़ी को संभालते हुए श्रीकांत को पता चलता है कि देश पर हमला होने वाला है। वह अपने साथी जेके (शारीब हाशमी) और बाकी अफसर के साथ मिलकर एक खास मिशन पर निकलता है।

    दिलचस्प है कि इस सीरीज को समाज में हो रही वर्तमान गंभीर स्थिति गोमांस, मॉब लिंचिंग, हिंदू संगठन, मुस्लिम छात्र इन सभी को समेट कर बड़े सही तरीके से थाली में परोसा गया है। गंभीर मुद्दों से के बीच इस सीरीज में डायलॅाग और अदायकी लाजवाब है।

    10 एपिसोड की ये सीरीज आपको बैक टू बैक मुंबई से पाकिस्तान, बलूचिस्तान, सीरिया, कश्मीर और दिल्ली तक एक ही सवारी में पहुंचाती है। मनोज बाजपेयी फिर एक बार पिता-पति और स्पाई के किरदार में पैठ बनाने में सफल हुए हैं। जेके किरदार में शारीब हाशमी का किरदार याद रह जाता है। एक्ट्रेस प्रियामणि और आंतकी मूसा यानी कि नीरज माधव का किरदार कहानी में बीच-बीच में अपनी मजबूती दिखाता है।

    देखने की वजह: देश भक्ति उमड़ेंगी तो कहीं देश आईने की तरह हमारे सामने आएगा। एक्शन, कॅामेडी और सस्पेंस से लबरेज है ये दिलचस्प वेब सीरीज। राज और डीके के निर्देशन में बनी द फैमिली मैन आपके फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट है। सुमन कुमार और सुमित अरोरा की लिखी हुई ये सीरीज आपको वेबसीरीज की दुनिया में एक सजो कर रखने वाली कहानी दे रही है। वक्त निकालकर देख लीजिए।

    स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म: अमेज़ॉन प्राइम वीडियो

    रेटिंग- 4 स्टार

    English summary
    Amazon Prime The Family Man Review: Manoj Bajpayee again give  brilliant performance, go and watch
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X