twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऑपरेशन रोमियो रिव्यू: जरूरी विषय पर बनी एक रोमांटिक- थ्रिलर, मजबूत परफॉर्मेंस

    |

    Rating:
    3.0/5

    निर्देशक- शशांत शाह

    कलाकार- सिद्धांत गुप्ता, वेदिका पिंटो, शरद केलकर, भूमिका चावला, किशोर कदम

    "उसने तुम्हारे साथ क्या किया? I need to know as a man.." आदित्य कार में पीछे बैठी नेहा से पूछता है। नेहा सिर्फ एक नजर उसे देखती है और आप समझ जाते हैं कि दोनों के रिश्ते में कुछ बदलाव आया है। "ऑपरेशन रोमियो" साल 2019 में आई मलयालम फिल्म 'इश्क नॉट ए लव स्टोरी' की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में एक युवा कपल के जरीए निर्देशक रूढ़िवाद, नैतिक पुलिसिंग और मेल ईगो पर बात करते हैं।

    operation-romeo-review-this-thriller-film-on-moral-policing-rests-on-good-performances-and-intent

    नेहा (वेदिका) के जन्मदिन को खास बनाने के लिए आदित्य (सिद्धांत) उसे एक लॉन्ग ड्राइव डेट पर ले जाने का फैसला करता है। दोनों देर रात तक मुंबई की सड़कों पर घूमते हैं। एक दूसरे से प्यार का इज़हार करते हैं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं, जब आदित्य सड़क किनारे गाड़ी को पार्क करता है। आधी रात है और कार के अंदर दोनों साथ वक्त गुजार रहे होते हैं, तभी एक पुलिस अधिकारी मंगेश जाधव (शरद केलकर) आ धमकता है और उन्हें अश्लीलता फैलाने के जुर्म में जेल में डाल देने की धमकी देता है। वह अपने एक साथी को भी फोन कर वहां बुला लेता है। घर तक बात पहुंचने के डर से आदित्य और नेहा पुलिस से माफी मांगने लगते हैं, लेकिन समय के साथ मंगेश और उसके साथी के इरादों का पता चलता है। एक रात आदित्य और नेहा के रिश्ते में क्या बदलाव लाती है, बाकी कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है।

    सोचने पर मजबूर करती है कहानी

    सोचने पर मजबूर करती है कहानी

    फिल्म की खास बात है कि यह तनाव पैदा करने में सफल रही है। जब आदित्य और नेहा डेट के लिए निकलते हैं, आपको शुरुआत से ही अंदाजा होता है कि अब इनके साथ कोई घटना घटने वाली है.. आप जानते हैं उनका हर कदम उन्हें दुर्घटना की तरफ ले जा रहा है, लेकिन फिर भी आप उनके लिए डरते हैं। आप जानना चाहते हैं कि वो उस परिस्थिति में क्या प्रतिक्रिया देंगे।

    एक साथ कई मुद्दों पर बात करती है फिल्म

    एक साथ कई मुद्दों पर बात करती है फिल्म

    फिल्म का फर्स्ट हॉफ निर्देशक ने इसी तनाव को बनाकर रखा है। रथीश रवि की मूल कहानी और अरशद सैयद की पटकथा पर बनी ऑपरेशन रोमियो सिर्फ नैतिक पुलिसिंग की ही बात नहीं करती है, बल्कि फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा "मेल ईगो" पर बात करता है। जब नेहा और आदित्य पुलिस के चंगुल से छूटते हैं वह सबसे पहले सवाल करता है- "उसने तुम्हारे साथ क्या किया? I need to know as a man.." यहीं से फिल्म के मैसेज में कंफ्यूजन की शुरुआत होती है।

    सेकेंड हॉफ में भटक जाती है कहानी

    सेकेंड हॉफ में भटक जाती है कहानी

    एक तरफ निर्देशक एक प्रेम कहानी को थ्रिलर का आकार देते हुए moral policing का मुद्दा डालकर दर्शकों को शिक्षित और प्रेरित करना चाहते हैं। फर्स्ट हॉफ में तमाम कई दृश्यों में वह दिखाते हैं कि दुनिया अभी भी महिलाओं के लिए कितनी असुरक्षित है। लेकिन आदित्य के किरदार का दोहरापन फिल्म में पितृसत्ता, नारीवाद जैसे अन्य मुद्दे भी जोड़ देता है। जिसके बाद कहानी मूल संदेश से दूर चली जाती है।

    मजबूत पक्ष हैं इसके कलाकार

    मजबूत पक्ष हैं इसके कलाकार

    साथ ही जो मलयालम फिल्म थी वो छोटे शहर पर बनी कहानी थी, जब निर्माता- निर्देशक नैतिक पुलिसिंग जैसे मुद्दे को मुंबई जैसे महानगर से जोड़ते हैं, तो कहानी में थोड़ी और परिपक्वता की उम्मीद होती है।

    फिल्म का मजबूत पक्ष हैं इसके कलाकार। बतौर मेनलीड अपनी पहली फिल्म में ही सिद्धांत गुप्ता ने बता दिया है कि वो प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। निर्देशक ने उनके किरदार को बेहतरीन आर्क दिया है और सिद्धांत ने पूरी सच्चाई के साथ निभाया है। वेदिका का स्क्रीन टाइम काफी कम है, लेकिन वो पर्दे पर सहज दिखी हैं। भूमिका चावला की उपस्थिति अच्छी लगती है। वहीं, शरद केलकर और किशोर कदम अपने किरदारों में इतने रच बस गए हैं कि आप बिना उनसे घृणा किये नहीं रह पाएंगे।

    3 स्टार

    3 स्टार

    एक रोड ट्रिप कैसे जिंदगी बदल देती है.. इस शैली पर अनुष्का शर्मा की NH-10 जैसी पहले भी फिल्में बनी हैं। ऑपरेशन रोमियो इसी दिशा में शुरु होती है, फिल्म आपको दमदार तरीके से बांधती भी है, लेकिन सटीक मैसेज देने में कहीं ना कहीं उलझा देती है। फिल्मीबीट की ओर से "ऑपरेशन रोमियो" को 3 स्टार।

    English summary
    Operation Romeo review: Directed by Shashant Shah, this thriller romantic film on moral policing rests on good performances and intent.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X