twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जश्‍न: निराश नही करेगी!

    By Staff
    |

    Movie Review Jashnn
    निर्देशक: रक्षा और हसनैन
    कलाकार: अध्‍ययन सुमन, शहाना गोस्‍वामी, अंजना सुखानी, हुमायुं सईद

    फिल्‍म जश्‍न की कहानी 20 वर्षीय आकाश वर्मा (अध्‍ययन सुमन) के इर्द गिर्द घूमती है। वह गायन की दुनियां में नाम, पैसा व शोहरत कमाना चाहता है, लेकिन वह आज के गायको के सामने खड़ा नही हो पा रहा है। उसके अंदर प्रतिभा है लेकिन संघर्ष करने के लिए साधन नही है। वह संघर्ष करता है। इस संघर्ष में जब उसको पता चलता है कि उसकी एकमात्र अभिभावक दीदी (शहाना गोस्‍वामी) शाहर के सबसे बड़े रईस अमन बजाज (हुमायुं) की रखैल बनकर उसके लिए ऐशोआराम के साधन जुटा रही है तो वह काफी टूट जाता है।

    आकाश की जिंदगी में सारा (अंजना सुखानी) आती है जो उसे मुसीबातों से लड़ने की हिम्‍मत देती है। सारा की मदद और प्‍यार से आकाश अपना मुकाम बनाने में सफल होता है। बाद में आकाश को पता चलता है कि सारा अमन बजाज की बहन है। कामयाबी की उचाइयां छुने के बाद आकाश अपनी बहन को इज्‍जत की जिंदगी दिलाने में मदद करता है। क्‍या वो अमन बजाज से बदला लेता है? क्‍या वो सारा को जिंदगी की सारी खुशियां दे पाता है? या फिर कामयाबी की चकाचौंध में खो जाता है! इसके लिए फिल्‍म देखिए।

    फिल्‍म द किलर और द ट्रेन के बाद निर्देशक जोड़ी रक्षा और हसनैन ने इस बार बेहतर काम किया है। फिल्‍म में भावनाओं के साथ संगीत का जबरदस्‍त मिश्रण है। फिल्‍म कई बार रॉक आन जैसी लगेगी। फिर भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहती है। शगुफ्ता रफीक का स्‍क्रीनप्‍ले जबरदस्‍त है। अध्‍ययन और शहाना के बीच फिल्‍माएं कुछ दृश्‍य आपकी आंखो में आंसू ला सकते है।

    तोषी-शरीब का संगीत लाजवाब है। अध्‍ययन सुमन ने बेहतरीन अभिनय किया है। शहाना ने हमेशा की तरह प्रभावित किया है। अंजना ने भी अच्‍छा काम किया है वही पाकिस्‍तानी कलाकार हुमायुं सइद भी प्रभावित करने में कामयाब रहें है।

    जश्‍न की कहानी अच्‍छी है संगीत मधुर है और अभिनय लाजवाब है। फिल्‍म देखकर आपको निराश नही मिलेगी!

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X