twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    वो जहन्नुम से आई है: एक थी डायन रिव्यू

    |

    बचपन में आपने भी अपने दादा-दादी या नाना-नानी के मुंह से कुछ चुड़ैलों या डायनों की कहानियां सुनी होंगी और उन कहानियों को सुनने के बाद कई रातें आपने जगते हुए बिताई होंगी। या फिर आपके परिवार में किसी ने आपको किसी डायन या चुडैल को देखने का दम भरा होगा। कि उनके पैर उलटे होते हैं, उनकी बड़ी बड़ी आंखें होती हैं, वो किसी को भी अपने वश में कर लेती हैं। लेकिन अगर ऐसा भी नहीं हुआ तो कन्नन अइय्यर की फिल्म एक थी डायन को देखने के बाद आपकी कुछ रातें तो जागते हुए कटनी वाली हैं। फिल्म में निर्देशक ने गजब का सस्पेंस बना के रखा है और फिल्म के एक भी सीन में आपको ऐसा नहीं लगेगा कि फिल्म अपने ट्रेक पर से उतर रही है। कहानी के साथ ही फिल्म के एकटर्स ने भी गजब की एक्टिंग की है। कोंकड़ा सेन शर्मा की तो आंखें ही आपके शरीर में झुनझुनी ला देंगी। और दूसरी तरफ काल्की कोचलीन और हुमा कुरैशी की एक्टिंग आपको अपनी सीट पर जमे रहने पर मजबूर कर देंगी।

    कहानी- फिल्म की कहानी एक जादूगर बोबो (इमरान हाशमी) के इर्द गिर्द घूमती है। बूबू की एक गर्लफ्रैंड है तामारा (हुमा कुरैशी)। दोनों एक बच्चे को गोद लेना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें शादी करनी होगी। तामारा और बोबो एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं लेकिन अचानक ही एक दिन स्टेज पर जादू दिखाते दिखाते अचानक बोबो को किसी की आवाज सुनाई देती है और अपनी बहन जो कि बचपन में ही मर जाती है की तस्वीर दिखाई देती है। वो अपना जादू भूल जाता है और उसके जादू में उसका साथ दे रही सहायक लड़की जल जाती है। इसके बाद ही बोबो साइकोलोजिस्ट के पास जाता है जो कि बचपन से बोबो का इलाज कर रहा है। वो साइकोलोजिस्ट बोबो को हिप्नोटाइज करता है और उसके बचपन में उसे ले जाता है।

    हिप्नोटाइज होने के बाद बोबो अपने बचपन की उस याद को साइकोलजिस्ट से शेयर करता है जिसमें एक डायन उसकी बहन की बलि दे देती है ताकि उसे और ताकत मिल सके। और बोबो उसकी चोटी काटकर उसे खत्म कर देता है। लेकिन डॉक्टर को लगता है कि बोबो की पहली मां के मर जाने के बाद जब दूसरी औरत उसके पिता की जिंदगी में आती है तो बोबो उसे अपना नहीं पाता और उसे ना अपनाने के बहाने ढ़ूंढ़ता है। बाद में कई सारे ऐसे वाक्ये होते हैं जब खुद डॉक्टर को भी लगता है कि बोबो सच बोल रहा है और वाकई में वो डायन वापस आ गयी है। फिल्म से जुड़ी कुछ और जानकारियों के लिए आगे स्लाइड देंखें।

    English summary
    Ek Thi Daayan movie, starring Emraan Hasmi, Huma Qureshi, Konkona Sen Sharma and Kalki Koechlin, is a supernatural musical entertaining romantic thriller with an electrifying jolt at the end. The movie revolves around the character Bobo (Emraan Hashmi), an India's leading magician.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X