twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Review: ‘चेन्नई एक्सप्रेस’की हर बोगी में मिलता है मनोरंजन

    By अंकुर शर्मा
    |

    फिल्म : चेन्नई एक्सप्रेस
    एक्टरः शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सत्याराज, निकितन धीर, प्रियमणि

    ड्यूरेशनः 2 घंटे 22 मिनट

    डायरेक्टरः रोहित शेट्टी

    निर्माता: गौरी खान

    तीन स्टार

    समीक्षा: अगर 46 साल के शाहरूख खान पर्दे पर 40 साल के दिखायी पड़ते हैं और उनमें जवानी के दिनों के सारी अदाएं नजर आती हैं तो कहना गलत ना होगा कि यह सिर्फ औऱ सिर्फ रोहित शेट्टी की खूबी है। हमेशा की तरह शाहरूख खान ने इस बार भी प्यार की एक नयी महक लोगों तक पहुंचायी है जिसे बेझिझक लोग पसंद करेंगे।

    शाहरूख आखिर शाहरूख ही हैं और उनके जैसा ना कोई है और ना ही कोई हो सकता है। लंबे अरसे बाद किंग खान अपनी पुरानी रंगत में दिखायी पड़ते हैं लेकिन एक नये अंदाज में। निसंदेह 'चेन्नई एक्सप्रेस' शाहरूख के सफल अभिनय को दिखाता है तो वहीं दीपिका पादुकोण पर्दे पर पूरी तरह से दक्षिण भारतीय लड़की के किरदार में रम गयी हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाये कम ही है। उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपने किरदार को जिया है। निंसदेह इस फिल्म के बाद लोग उन्हें अच्छी अभिनेत्री भी कहने लगेंगे।

    गाने तो लोगों की जुबान पर ही हैं, कहानी का लोचा जरूर है लेकिन फिर भी जो कुछ 'चेन्नई एक्सप्रेस' में हैं वो बेहद शानदार, मनोरंजन से भरपूर , हेल्दी कॉमेडी से सजा हुआ और पूरी तरह से पैसा वसूल है। फिल्म में शाहरूख खान को आप डीडीएलजे के चरित्रों में भी देखेंगे जो कि आपको बोरिंग नहीं बल्कि पसंद आयेगा।

    कहानी: 40 साल के राहुल के मां-बाप नहीं हैं। उसकी दादी ने ही उसे पाल-पोष कर बढ़ा किया है। वह पेशे से हलवाई है लेकिन अभी तक कुंआंरा है। कहानी में ट्विस्ट आता है जब उसकी दादी का स्वर्गवास हो जाता है। उसकी दादी की अंतिम इच्छा थी कि वह अपने दादाजी की अस्थियां रामेश्वरम धाम में प्रवाहित करें। जिसे पूरा करने के लिए वह चेन्नई एक्सप्रेस में सवार होता है लेकिन डिब्बे के दरवाजे पर ही वह एक लड़की को गाड़ी पकड़वाने के लिए हाथ आगे करता है।

    वह लड़की होती है मीनाम्मा जो कि डॉन की बेटी है औऱ अपनी शादी के डर से घर से भाग आती है। उसके बाद राहुल-मीना के साथ काफी हैरतअंगेज घटनाएं घटती हैं और कहानी आगे बढ़ती है। राज-मीना का क्या होता है? मीनाम्मा और राज कैसे और किस तरह से एक-दूजे से प्यार कर बैठते है? यह सब जानने के लिए जरूर देखें रोहित शेट्टी निर्देशित और शाहरूख खान निर्मित 'चेन्नई एक्सप्रेस'।

    तस्वीरों में देखते हैं 'चेन्नई एक्सप्रेस' समीक्षा

    English summary
    Shahrukh is back in his trademark DDLJ romance in his latest release Chennai Express, but this time in Rohit Shetty 'ishtyle'. Chennai Express is a super masala entertainment and promises a great deal of laughter as expected from the typical Rohit Shetty style flicks.
 
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X