twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'लाल सलाम' के साथ पंचतत्व में विलीन हुईं जोहरा, भीगीं पलकें

    |

    Zohra Sehgal
    और शुक्रवार को ब़ॉलीवुड की वयोवृद्द अभिनेत्री जोहरा सहगल का पारंपरिक ढंग से अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके पुत्र पवन सहगल ने अपनी मां को मुखाग्नि दी । पहले कहा जा रहा था कि जोहरा का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में किया जायेगा क्योंकि जोहरा की अंतिम इच्छा यही थी लेकिन दिल्ली के लोदी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह के उपकरण मेंलोदी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह के उपकरण में कुछ खराबी आ गई जिसके कारण जोहरा का अंतिम संस्कार पारंपरिक रूप से ही हुआ।

    जोहरा के अंतिम संस्कार में सौ से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं जिसमें दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित गीतकार-लेखक जावेद अख्तर और उनकी पत्नी अभिनेत्री शबाना आजमी, जोहरा के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले रंगमंच निर्देशक एम. के. रैना, अभिनेता रोशन सेठ और प्रसार भारती के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

    <strong>'जोहरा हमेशा फिल्मी कैनवस और दिलों में जिंदा रहेंगी'</strong>'जोहरा हमेशा फिल्मी कैनवस और दिलों में जिंदा रहेंगी'

    जोहरा के साथ बिताये पलों को याद करते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि "जोहरा का बखान करना बहुत मुश्किल है। वह एक जीवंत और खुशमिजाज शख्सियत थीं। उनके साथ की बहुत-सी स्मृतियां हैं, मैं उनसे कई बार मिली थी। मेरे दिल में वह एक बेहद अच्छी इंसान के रूप में मौजूद हैं।"

    जिस समय जोहरा के पार्थव शरीर को आग के हवाले किया जा रहा था उसी समय भीड़ में से एक महिला ने चिल्ला कर कहा, "जोहरा आपा, लाल सलाम। अमर रहे जोहरा आपा।" जिसको सुनकर वहां खड़े हरएक की आंखें छलक उठीं और इन्हीं आवाज के बीच में जोहरा पंचतत्व में विलीन हो गईं और वहां चली गईं जहां से कभी भी कोई लौट कर नहीं आता है।

    <strong>जिंदगी हसीन है, नजर उठा के तो देख. अक्सर कहती थीं जोहरा...</strong>जिंदगी हसीन है, नजर उठा के तो देख. अक्सर कहती थीं जोहरा...

    गौरतलब है कि भारतीय फिल्म जगत और रंगमंच का एक बड़ा नाम अभिनेत्री जोहरा सहगल का गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 102 साल की थीं।

    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सिनेमा और रंगमंच कलाकार जोहरा सहगल के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जोहरा के निधन से कला जगत और रचनात्मकता के क्षेत्र में एक खालीपन आ गया है, जिसकी भरपाई कर पाना बेहद मुश्किल है।

    English summary
    The last rites of late cinema and theatre doyenne Zohra Sehgal were conducted in Delhi Friday morning in the presence of her near and dear ones.President Pranab Mukherjee Friday condoled the death of cinema and theatre artiste Zohra Sehgal and said her demise leaves a "void in the world of art and creativity which will be difficult to fill".
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X