twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'सम्राट पृथ्वीराज' की एडवांस बुकिंग शुरू, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करेगी कमाल!

    |

    अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। रिलीज से 5 दिन पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारी भरकम बजट पर बनी है, लिहाजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर्स से काफी उम्मीदें जुड़ी हैं।

    पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित इस फिल्म को यशराज फिल्म्स काफी बड़े स्तर पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। स्क्रीन के मामले में यह अक्षय कुमार की आजतक की सबसे बड़ी रिलीज होगी। बता दें, फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है।

    Recommended Video

    Akshay Kumar की उम्र का Kapil Sharma ने उड़ाया मजाक, क्‍या फिर नाराज हुए ख‍िलाड़ी कुमार?|FilmiBeat

    yrf-opens-advance-bookings-of-samrat-prithviraj-starring-akshay-kumar-and-manushi-chillar

    आमिर खान स्टारर साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर हुआ रिलीजआमिर खान स्टारर साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

    अब जबकि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है, अक्षय कुमार को उम्मीद है कि देश भर में माता-पिता अपने बच्चों को सम्राट पृथ्वीराज देखने के लिए ले जाएंगे और स्कूलों में राजा के जीवन को 'पाठ्यक्रम के एक हिस्से' के रूप में शामिल किया जाएगा।

    प्रेरणादायक कहानी

    प्रेरणादायक कहानी

    अक्षय कहते हैं, "सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन वास्तव में प्रेरणादायक है। वे जिन मूल्यों के लिए खड़े थे, उन्होंने जिस साहस का प्रदर्शन किया, उनके दिल में जो पवित्रता थी और मातृभूमि के लिए उनका प्यार था, वह उन्हें एक असाधारण इंसान बनाता है। वह एक महान उदाहरण हैं कि एक भारतीय को कैसा होना चाहिए। वह केवल सत्य और सम्मान और न्याय के लिए खड़े रहे और मुझे लगता है कि ये ऐसे गुण हैं जिन्हें हम सभी को अपने दैनिक जीवन में बनाए रखने की आकांक्षा करनी चाहिए।"

    बंपर ओपनिंग!

    बंपर ओपनिंग!

    सम्राट पृथ्वीराज 2022 की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड रिलीज़ में से एक है, लिहाजा, एडवांस बुकिंग में 10-12 करोड़ से आगे जाने की काफी उम्मीद है। फिल्म 15 करोड़ से ऊपर की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग दे सकती है।

    भूल भुलैया 2 से ली सीख

    भूल भुलैया 2 से ली सीख

    आम तौर पर एडवांस बुकिंग 2- 3 दिन पहले शुरू की जाती है.. लेकिन कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 की एडवांस बुकिंग मेकर्स ने काफी पहले ही शुरू कर दी थी। जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला। उसी फॉरमूले को अपनाते हुए सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग भी 5 दिन पहले ही शुरू कर दी गई।

    भारी भरकम बजट

    भारी भरकम बजट

    कोई शक नहीं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी शुरुआत होने वाली है। लेकिन फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा। यशराज बैनर की इतिहास पर बनी यह पहली फिल्म भारी भरकम बजट पर तैयार की गई है।

    बजट और कलेक्शन

    बजट और कलेक्शन

    फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट 300 करोड़ तक का है। लिहाजा, ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में आने के लिए, पृथ्वीराज को 600 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन करने की जरूरत है। बता दें, यह बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्मों में शामिल है।

    पृथ्वीराज रासो से प्रेरित

    पृथ्वीराज रासो से प्रेरित

    ये फिल्म मुख्य रूप से चंद बरदाई के महाकाव्य पृथ्वीराज रासो से प्रेरित है। पृथ्वीराज रासो हिंदी में लिखा एक महाकाव्य है जिसमें पृथ्वीराज के जीवन और चरित्र को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है।

    फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी का मानना है कि पृथ्वीराज जैसे महान योद्धाओं की गाथाएं वर्तमान युग में भी बेहद प्रासंगिक हैं, जहां अच्छाई का बुराई के साथ सतत संघर्ष चल रहा है।

    English summary
    The advance booking of Akshay Kumar- Manushi Chillar's Samrat Prithviraj started on 28th May. As per reports, film is getting a good response.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X