twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    यश राज फिल्म्स का बड़ा फैसला: 30 हजार सिने कर्मचारियों का मुफ्त वैक्सीनेशन, कर चुके हैं करोड़ों की मदद

    By Filmibeat Desk
    |

    कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच फिल्म इंडस्ट्री थमी हुई है। ना कोई फिल्म रिलीज हो रही है और ना ही किसी बड़ी फिल्म का काम शुरू हो पा रहा है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि करोड़ों के घाटे की मार झेलने के लिए बॅालीवुड तैयारी कर रहा है। साल 2020 भी इसी तरह गुजर गया।

    वहीं साल 2021 में वैक्सीन के आने से नई उम्मीद है। जिसे लेकर यश राज फिल्म्स ने बड़ा कदम उठाया है। यश राज फिल्म्स ने बड़ा फैसला लिया है वो अब 30 हजार सिने कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवायेंगे, इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

    Yash Raj

    यशराज फिल्म्स के सर्वेसर्वा आदित्य चोपड़ा ने इंडस्ट्री से जुड़े हजारों दिहाड़ी मजदूरों का मुफ्त में वैक्सीनेशन कराने का फैसला काफी पहले ले लिया था। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॅाइज ने भी इस संबंध में जानकारी दी है।

    FWICE के प्रेजिडेंट ने बताया

    FWICE के प्रेजिडेंट ने बताया

    FWICE के प्रेजिडेंट बी. एन. तिवारी ने इस संबंध में एक चैनल से बातचीत की है और बताया है कि बीते कई दिनों से बड़े प्रोडक्शन हाउस से सिने कर्मचारियों की मदद को लेकर चर्चा हो रही है।

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुमति

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुमति

    हमारी फेडरेशन के यहां यशराज फिल्म्स से एक पत्र आया है। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुमति मांगी गई है।

    30 हजार सिनेमा कर्मचारियों को मुफ्त

    30 हजार सिनेमा कर्मचारियों को मुफ्त

    इस खत में लिखा गया है कि 30 हजार सिनेमा कर्मचारियों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाई जाएगी। इसके लिए होने वाले सभी तरह के खर्च को यशराज उठाएगा।

    यशराज फिल्म्स का बड़ा कदम

    यशराज फिल्म्स का बड़ा कदम

    इससे जाहिर होता है कि यशराज फिल्म्स 30 हजार कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार से अनुमति मांग रहा है। हमारी फेडरेशन यशराज के इस सहयोग की सराहना करता है।

    पिछले साल भी की थी डेढ़ करोड़ की मदद

    पिछले साल भी की थी डेढ़ करोड़ की मदद

    आपको बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान यशराज फिल्म्स ने 3000 दिहाड़ी मजदूरों को डेढ़ करोड़ की आर्थिक सहायता भी दी थी। सभी के अकाउंट में 5 हजार डाले गए थें। अनाज भी दिया गया था।

    English summary
    Yash Chopra Foundation purchase covid-19 vaccines for 30,000 registered workers ,here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X