twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मिस इंडिया इंटरनेशनल ज़ोया को क्‍यों पसंद है लखनऊ?

    |

    लखनऊ (ब्यूरो)। अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली मिस इंडिया इंटरनेशनल जोया अफरोज लखनऊ के खाने की दीवानी है, जब उनसे पूछा गया किउनहें लखनऊ के खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है तो उनका कहना था कि लखनऊ के कवाब। उन्होंने कहा कि नवाबों की नगरी में पैर रखते ही अपनापन लगता है। यहां से भावनात्मक व अटूट रिश्ता है।

    जोया ने कुछ इस प्रकार अपने भाव राजधानीवासियों से साझा किए। सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित नौ दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वह यहां आई हैं। बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जोया, अभिनेता मार्क रॉबिंसन, सूरज शर्मा व कारागार, खाद्य व रसद मंत्री राजेंद्र चौधरी ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया।

    Miss India

    लखनऊ की ही रहने वाली जोया कहती हैं कि यहां आकर बहुत खुशी होती है। यहां बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। वैसे तो मैं मुंबई में ही पली बढ़ी हूं पर छुट्टियों में लखनऊ आना होता था। सीएमएस से जब मुझे निमंत्रण मिला तो मैं मना नहीं कर पाई। इसी बहाने यहां आने का मौका मिल गया। भविष्य के बारे में जोया कहती हैं कि फिलहाल मैं अंतरराष्ट्रीय खिताब के बारे में सोच रही हूं। जीतोड़ मेहनत कर रही हूं। डर भी लगता है,लोगों ने बहुत सी उम्मीदें लगाई हैं। भारत का प्रतिनिधित्व करना कोई आसान काम नहीं है। अपना यह सपना पूरा कर मैं अवश्य ही फिल्मों में उतरूंगी।

    समारोह में शिरकत कर रहे प्रख्यात अभिनेता मार्क रॉबिंसन ने इस मौके पर कहा कि मिस इंडिया महिलाओं को आगे लाने का एक बेहतरीन मंच है। बस उन्हें पहचानने की जरूरत है। बॉलीवुड में कदम रखने का भी यह बेहद सुरक्षित तरीका है। मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद कितनी ही युवतियां अपने सपने साकार कर चुकी हैं। मार्क के हिसाब से लखनऊए पटनाए बिहार जैसे स्थानों से लड़कियों को आगे आना चाहिए। जमाना बदल चुका है और हम भी वक्त के साथ बदलें तो बेहतर होगा। लेकिन महिलाओं को बहुत सतर्क भी रहना होगा। अच्छा होगा कि अपनी पढ़ाई पूरी कर ही वह फैशन की दुनिया में आगे बढ़ें।

    Read more about: lucknow लखनऊ
    English summary
    
 Why Miss India International Zoya love Lucknow? Here is the answer which she gave whil her Lucknow visit.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X