Just In
- 2 hrs ago
निक की दीवानी में प्रियंका ने उठाया ये कदम, शरीर पर गुदवा लिया ऐसे निशान!
- 2 hrs ago
Video: विद्या बालन को भीड़ ने घेरा, सरक गया एक्ट्रेस का दुपट्टा और फिर...
- 3 hrs ago
पठान देखकर बेटे AbRam ने शाहरुख खान से कही इतनी बड़ी बात, सुपरस्टार ने किया रिवील
- 3 hrs ago
Urfi Javed Video: गुरुद्वारे में ऐसे कपड़े पहने पहुंची उर्फी जावेद, लोग बोले- जब तक ये पलटी नहीं....
Don't Miss!
- News
ODI में क्यों मिल रही है इंग्लैंड को लगातार हार, बेन स्टोक्स ने 'कोड मैसेज' में खोली बड़ी बात
- Finance
कमाल की योजना : गाय पालो और 2 लाख रु पाओ, जानिए कैसे मिलेंगे
- Automobiles
टोयोटा ने चली मारुति की चाल, इस कार का बना दिया डुप्लिकेट माॅडल, लाॅन्च की हो रही तैयारी
- Lifestyle
Relationship Tips: हसबैंड की हाइट है कम और पत्नी हो लंबी, तो ऐसे पुरुष फॉलो करें ये रूल्स
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Education
Indian Navy अग्निवीर SSR MR एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से डाउनलोड करें
- Technology
iPhone 15 सीरीज मैकबुक और आईपैड प्रो की तरह Wi-Fi 6E सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सलमान खान के साथ किसिंग सीन करने में क्यों कम्फर्टेबल नहीं थीं भाग्यश्री- सालों बाद किया खुलासा
एक ओर, जहां महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है, वहीं ज़ी टीवी अपने नए रियलिटी शो, ज़ी कॉमेडी शो के जरिए अपने दर्शकों का तनाव दूर करने का प्रयास कर रहा है। जहां इस शो ने देश के हर परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ हंसने, खिलखिलाने और अपनी परेशानी भूल जाने का मौका दिया, वहीं इस रविवार के एपिसोड में पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने दिलचस्प खुलासों के साथ हमारा मनोरंजन करेंगी! ये एक्ट्रेस इस रविवार के एपिसोड में मेहमान बनकर पहुचेंगी। जहां उनकी खूबसूरती और आकर्षण दर्शकों का मन मोह लेंगी, वहीं सभी 10 कॉमेडियन्स 'टीम हंसाएंगे' बनकर सामने आएंगे और सबको लोटपोट कर देंगे!
जहां सभी कॉमेडियन्स के मजेदार एक्ट्स और फराह खान की हाजिरजवाबी सबको खूब गुदगुदाएगी, वहीं भाग्यश्री के एक दिलचस्प खुलासे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। असल में सुगंधा मिश्रा भोसले, डॉ संकेत भोसले और सिद्धार्थ सागर का एक मजेदार 'मैंने प्यार किया' एक्ट देखने के बाद भाग्यश्री ने एक खास पल का खुलासा किया, जब वो सलमान खान के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इस एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वो एक सीक्वेंस के बारे में सुनकर रो पड़ी थीं, जिसमें उन्हें एक गाने में सलमान खान को गले लगाना था। बाद में फिर सलमान खान ने ही भाग्यश्री को यह सीक्वेंस करने के लिए मनाया था।
उस पल के बारे में खुलासा करते हुए भाग्यश्री ने कहा, ''मैं उस वक्त सिर्फ 18 साल की थी। मैं उस वक्त प्यार में थी और मेरी शादी होने वाली थी, लेकिन मैंने तब तक किसी लड़के को गले नहीं लगाया था। इसलिए मुझे चिंता होने लगी थी और मैं यह सुनकर रो पड़ी थी कि 'मैंने प्यार किया' में गाने के एक सीक्वेंस में मुझे सलमान खान को गले लगाना होगा। फिर आधे घंटे तक सलमान खान और सूरज सर इसका हल निकालने की जद्दोजहद में लगे रहे, क्योंकि उन्हें किसी ना किसी तरह तो सुमन और प्रेम का प्यार दिखाना ही था। आधे घंटे बाद सलमान मेरे पास आए। उस वक्त मेरी आंखों में आंसू थे और उन्होंने बड़ी मासूमियत से मुझसे रिक्वेस्ट की और कहा, ''प्लीज़ इसे कर लीजिए।'' मैं ना नहीं कह सकी और इस तरह गले लगाने वाले इस सीक्वेंस के लिए राजी हुई।
जहां भाग्यश्री ने सलमान और सूरज सर की रिक्वेस्ट को समझा और माना, वहीं एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें भाग्यश्री की सलाह माननी पड़ती थी और एक सीक्वेंस को बदलना पड़ा था। एक सीन में सलमान और भाग्यश्री को एक दूसरे को किस करना था। हालांकि भाग्यश्री की हिचकिचाहट के चलते यह सीक्वेंस बदला गया और उन दोनों के बीच एक कांच रखकर इसे शूट किया गया था।
इस एक्ट्रेस ने बताया, ''उस वक्त मेरी शादी होने वाली थी, इसलिए मैं किसिंग सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं थी। फिर सूरज सर ने आइडिया दिया कि इस सीन के दौरान हमारे बीच एक कांच होगा, जिसके जरिए किस सीन दिखाया जाएगा। इस तरह उन्होंने इस सीक्वेंस में बदलाव किया।''
इस मौके पर भाग्यश्री मैंने प्यार किया, सलमान खान और बहुत-सी बातों को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे करती नजर आएंगी, जो दर्शकों को बांधे रखेंगी। इसके अलावा ज़ी कॉमेडी शो के सभी कलाकारों के कॉमिक एक्ट्स भी आपके वीकेंड को खुशगवार बना देंगे।
तो दिल खोलकर हंसने और अपना तनाव दूर भगाने के लिए तैयार हो जाइए! देखिए ज़ी कॉमेडी शो, हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।