twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऑस्कर 2022 के लिए विद्या बालन की शेरनी और विकी कौशल की सरदार उधम समेत 14 फिल्मों को किया गया शॉर्टलिस्ट

    |

    ऑस्कर 2022 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भारत की ओर से ऑस्कर एंट्री के लिए जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनमें से विद्या बालन की शेरनी और विक्की कौशल की उधम सिंह शामिल हैं। अगले साल होने वाले 94वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 14 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है।

    94वें अकेडमी अवॉर्ड अगले साल 27 मार्च को यूएस में होंगे। इसकी तैयारी हर देश में शुरू हो चुकी हैं। इस नामी अवॉर्ड्स के लिए फिल्मों की चुनने की प्रक्रिया कलकत्ता के भवानीपुर में शुरू हुई। जहां 15 जजों के पैनल ने 14 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया।

    Vicky Kaushal

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या बालन की शेरनी और विकी कौशल की उधम सिंह के अलावा मलयालम फिल्म नायटू, तमिल फिल्म मंडेला समेत कुल 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की गई हैं।

    पिछले साल मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को ऑस्कर में भेजा गया था हालांकि ये फिल्म अवॉर्ड जीतने से चूक गई थी। बात करें शेरनी और उधम सिंह फिल्म की तो ये दोनों ही फिल्में हाल में ही ओटीटी पर रिलीज हुईं।

    आर्यन खान ड्रग्स केस: सर्च ऑपरेशन करने शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंची NCB- कार्रवाई पर अधिकारी ने दिया ये बयानआर्यन खान ड्रग्स केस: सर्च ऑपरेशन करने शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंची NCB- कार्रवाई पर अधिकारी ने दिया ये बयान

    विद्या बालन ने शेरनी फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका अदा की। इस फिल्म ने सीधे प्रशासन और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर विषयों पर चोट की थी। वहीं विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सच्ची कहानी है जिसमें जलियांवाला बाग नरसंहार लेने वाले उधम सिंह की बहादुरी की कहानी को दिखाया गया है।

    English summary
    Vicky Kaushal Sardar Udham and Vidya Balan Sherni 14 films shortlisted for oscar 2022
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X