Just In
- 23 min ago
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी आखिर क्यों नहीं हो रही रिलीज, अब आया असली कारण सामने
- 35 min ago
66 साल के कमल हासन ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, बोला- भ्रष्टाचार के खिलाफ टीकाकरण अगले महीने
- 1 hr ago
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती स्टारर लव स्टोरी, अब नए एक्टर के साथ बनेगी फिल्म!
- 1 hr ago
दीपिका पादुकोण स्टारर नए विज्ञापन पर लगा चोरी का आरोप- भड़कीं निर्देशक, कहा- भारत में चल रहा है कॉपीकैट कल्चर
Don't Miss!
- News
दिल्ली दंगे के दो आरोपी बरी, जज ने रूसी नोवल का जिक्र करते हुए दोहराई ये बात
- Education
SBI CBO Result 2021 Check Direct Link: एसबीआई सीबीओ फाइनल रिजल्ट 2021 डायरेक्ट लिंक से चेक करें
- Lifestyle
बर्थडे गर्ल श्रद्धा कपूर का घने बालों का राज, शाइनी हेयर के लिए लगाती हैं एलोवेरा दही का मास्क
- Sports
डेल स्टेन ने मांगी माफी, PSL को बताया था IPL से बेहतर
- Finance
Top 10 Selling Car : फरवरी में मारुति का जलवा बरकरार, चेक करें पूरी लिस्ट
- Automobiles
Volkswagen T-Roc Bookings Open Again: फॉक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग फिर से हुई शुरु, अगले महीने शुरू होगी डिलीवरी
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
वरूण - नताशा की शादी में नहीं मिला गोविंदा और बच्चन परिवार के किसी सदस्य को नहीं मिला न्योता
वरूण धवन और नताशा दलाल, 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और जब तक लोग इस शादी की तस्वीरें नहीं देख लेते हैं तब तक इस शादी की गेस्ट लिस्ट पर चर्चा होती ही रहेगी। कौन शादी में बुलाया गया और कौन नहीं, इसकी चर्चा अभी भी चल रही है।
अब खबरें हैं कि डेविड धवन ने इस शादी में बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार बच्चन परिवार में से किसी को भी न्योता नहीं दिया है।
वहीं कभी डेविड धवन के सबसे करीबी रहे गोविंदा भी इस शादी में आमंत्रित नहीं हैं। दिलचस्प है कि गोविंदा और अमिताभ बच्चन ने डेविड धवन के साथ मिलकर बड़े मियां छोटे मियां जैसी शानदार फिल्म दी थी।

कई लोगों को करेंगे नाराज़
लोग दबी ज़ुबान से ये भी मान रहे हैं कि इस शादी के साथ डेविड धवन भी वही गलती दोहराने जा रहे हैं जो अमिताभ बच्चन ने की थी। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने भी अभिषेक बच्चन की शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज लोगों को न्योता नहीं दिया था जिस वजह से कई लोग उनसे नाराज़ थे। शत्रुघ्न सिन्हा तो अमिताभ बच्चन से इतने नाराज़ हुए कि बाद में अभिषेक बच्चन की शादी की शगुन की मिठाई तक उन्होंने लौटा दी थी।

परेशान हैं डेविड धवन
दूसरी तरफ, कोविड नियमों के चलते डेविड धवन भी परेशान हो चुके हैं कि किसे शादी में बुलाएं और किसे नहीं। उनका परिवार खुद इतना बड़ा है और ऊपर से उनके दोस्त, उनकी पत्नी लाली के दोस्त, बेटे रोहित के दोस्त, वरूण धवन के दोस्त, नताशा दलाल के दोस्त। इतने लोगों को एक जगह इकट्ठा करना नियमों के खिलाफ है।

अनिल कपूर भी लिस्ट से आउट
डेविड धवन के सबसे करीबी दोस्त अनिल कपूर भी लिस्ट से आउट हैं। हालांकि अनिल कपूर, फिलहाल वरूण धवन के साथ जुग जुग जीयो नाम की फिल्म कर रहे हैं। लेकिन उनके परिवार का कोई सदस्य इस शादी में आमंत्रित नहीं है।

बोनी कपूर को भी नहीं मिला है न्योता
वहीं डेविड धवन ने बोनी कपूर को भी शादी का न्योता नहीं दिया है। हालांकि उनके बेटे अर्जुन कपूर को ज़रूर इस शादी का न्योता मिला है। खबरें हैं कि अर्जुन वहां अपनी बहन जान्हवी कपूर के साथ पहुंच सकते हैं। संजय कपूर की बेटी शनाया, शादी में पहले ही पहुंच चुकी हैं।

पहलाज़ निहलानी को नहीं पड़ता है फर्क
डेविड धवन के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी का कहना है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें इस शादी में नहीं बुलाया गया। उन्हें रोहित धवन की शादी में भी नहीं बुलाया गया था पहलाज का कहना है कि उन्हें और डेविड को साथ काम किए काफी साल हो चुके हैं और इस इंडस्ट्री में वही रिश्ते निभाए जाते हैं जो ताज़ा होते हैं।

किसे बुलाएं, किसे नहीं
अभी तक भी डेविड धवन इस शादी की गेस्ट लिस्ट में जोड़ - घटाना कर रहे हैं। अलीबाग के लिए निकलने से एक दिन पहले तक उनके पास खास दोस्तों के फोन आते रहे ये पूछने के लिए कि अब तक न्योता क्यों नहीं आया। ऐसे में डेविड एक का नाम हटाते हैं और दूसरे का जोड़ते हैं।

किसी को ना बुलाना बेहतर
एक सूत्र के मुताबिक डेविड धवन का मानना है कि किसी को ना बुलाना बेहतर है बजाय इससे कि एक को बुलाओ और दूसरा बुरा मान जाए। अब ये तो तस्वीरों से ही पता चल पाएगा कि कौन कौन इस शादी का हिस्सा बन पाया।

पहुंच रहे हैं रिश्तेदार
अब शादी में कौन दोस्त आएगा कौन नहीं, ये तो फिलहाल नहीं पता। लेकिन वरूण के रिश्तेदार अभी भी धीरे धीरे इकट्ठा हो रहे हैं। कल रात, फिल्ममेकर कुणाल कोहली भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ अलीबाग पहुंचे। कुणाल रिश्ते में वरूण के भाई लगते हैं।