twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    The Kerala Story के मेकर्स ने मारी पलटी, 32000 नहीं 3 महिलाओं को मुस्लिम बनाने की है कहानी, बदला इंट्रोडक्शन

    |
    the kerala story

    The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' फिल्म विवादों में घिरी हुई है। फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई और इसे लेकर बहस छिड़ गई है। वहीं, अब विवादों के बीच मेकर्स ने फिल्म के इंट्रोडक्शन में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, फिल्म का एक नया टीजर रिलीज किया गया है और इसके इंट्रोडक्शन में बड़ा बदलाव किया गया है।

    इससे पहले इंट्रोडक्शन में लिखा गया था कि केरल से 32 हजार महिलाएं गुमशुदा हुई हैं। ये औरतें ब्रेनवॉश के बाद इस्लाम कुबूल कर लेती हैं और बाद में उन्हें सच्चाई का पता चलता है और उन्हें आतंकी बनने के लिए मजबूर कर दिया जाता है। फिल्म के पहले टीजर के साथ ही देश भर में बहस छिड़ गया था। यहां तक कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी होने लगी थी।

    केरल हाईकोर्ट में फिल्म की स्क्रीनिंग को बैन करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी। यहां तक कि मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म के इंट्रोडक्शन में लिखे गए तथ्य को साबित करने वाले व्यक्ति के लिए 1 करोड़ रुपये का ईनाम देने की घोषणा तक कर डाली थी।

    बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज की चार छात्राएं इस्लामिक स्टेट का हिस्सा बन जाती हैं। वहीं, फिल्म के विवाद पर प्रोड्यूसर विपुल शाह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, फिल्म देखने से पहले ही तय हो जाता है कि ये प्रोपेगेंडा फिल्म है।

    आज तक को दिए एक इंटरव्यू में विपुल शाह ने फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए बताया कि, ये तीन लड़कियों की कहानी है। इसमें से एक अफगानिस्तान की जेल में है। एक ने खुदकुशी कर ली है। एक वो जो गैंगरेप होने के बाद अंडरग्राउंड है और फिल्म की हर एक लाइन सच्ची है। हम हर एक चीज का प्रमाण दे सकते हैं।

    English summary
    The Kerala Story makers made changes in introduction, now saying the movie is about three women. Read all the details.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X