twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऑस्कर की रेस से विक्की कौशल की 'सरदार उधम' बाहर, जूरी ने कहा- 'अंग्रेजों के प्रति नफरत दिखाती है फिल्म'

    |

    अगले साल होने वाले 94वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 14 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिसमें से एक विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'सरदार उधम' भी थी। लेकिन जूरी ने फिल्म को यह बोलते हुए रेस से बाहर कर दिया कि फिल्म में अंग्रेजों के प्रति नफरत दिखाई पड़ती है।

    ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के रूप में तमिल फिल्म "कूझंगल" को चुना गया है। साल 2021 के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स इवेंट 27 मार्च, 2022 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा। जबकि इसके लिए नामांकन की घोषणा 8 फरवरी, 2022 को की जाएगी।

    Sardar Udham

    'मैंने कभी भी अश्लील कॉमेडी या दूसरों को नीचा दिखाने वाली कॉमेडी का समर्थन नहीं किया है''मैंने कभी भी अश्लील कॉमेडी या दूसरों को नीचा दिखाने वाली कॉमेडी का समर्थन नहीं किया है'

    बहरहाल, शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म सरदार उधम को लेकर दिए गए जूरी के बयान पर सोशल मीडिया पर फैंस आक्रोश जता रहे हैं। फैंस का साफ कहना है कि फिल्म सच्चाई बयां करती हैं, ना कि नफरत फैला रही है।

    फिल्म को ऑस्कर के लिए ना चुने जाने के बारे में जूरी से सदस्य इंद्रदीप दासगुप्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "सरदार उधम शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ एक अच्छी फिल्म हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती हैं। लेकिन ये फिल्म थोड़ी लंबी है और जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक गुमनाम नायक पर एक भव्य फिल्म बनाने का यह एक ईमानदार प्रयास है। लेकिन ये फिल्म अंग्रेजों के प्रति हमारी नफरत को प्रदर्शित करती है। वैश्वीकरण के इस दौर में इस नफरत को पकड़कर रहना उचित नहीं है।"

    जाहिर तौर पर जूरी के इस बयान इस फैंस खुश नहीं हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की।

    English summary
    'Sardar Udham shows hatred towards British', said a jury member on not sending film to Oscars. Fans have shown their anger over this statement on social media.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X