twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''संजय दत्त से मनमुटाव के बाद कोई मुझे काम नहीं दे रहा था, मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी''

    |

    निर्देशक संजय गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का समय गुजारा है। हाल ही में पीटीआई से इंटरव्यू के दौरान निर्देशक ने अपने करियर के उतार- चढ़ाव पर बात किया और बताया कि फिल्म कांटे के दौरान संजय दत्त से उनका मनमुटाव हो गया था। जिसके बाद लंबे समय तक कोई उन्हें काम नहीं दे रहा था, ना ही उनकी फिल्म में काम करने को तैयार होता था।

    'ऋतिक रोशन की बहन सुनैना खतरे में, पीटता है रोशन परिवार..''ऋतिक रोशन की बहन सुनैना खतरे में, पीटता है रोशन परिवार..'

    कौफ, कांटे, मुसाफिर, शूटआउट एट लोखंडवाला, जज्बा, काबिल जैसी फिल्में देने वाले निर्देशक संजय गुप्ता ने हाल ही में अपनी अगली मल्टीस्टारर फिल्म 'मुंबई सागा' की घोषणा की है। फिल्म 2020 में रिलीज होगी। इस गैंगस्टर ड्रामा में मुख्य किरदारों में दिखेंगे- जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, जैकी श्राफ, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर और रोहित रॉय।

    Sanjay Gupta

    संजय गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिये हैं। साल 1994 में उन्होंने फिल्म 'आतिश' के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। संजय दत्त स्टारर यह फिल्म हिट रही थी। संजय दत्त के साथ संजय गुप्ता की दोस्ती लंबे समय तक चली। लेकिन फिल्म कांटे के बाद दोनों के बीच एक दरार आ गई।

    English summary
    Director Sanjay Gupta remembers his 25 years in Bollywood and said in an interview that no one was ready to work with him after his fallout with Sanjay Dutt.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X