twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सातवीं बार बदली RRR की रिलीज़ डेट, कैंसिल हुआ अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के साथ होली महाक्लैश

    |

    एस एस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म RRR का इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा है लेकिन कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज़ डेट बार बार बदली जा रही है। और अब सातवीं बार फिल्म की रिलीज़ डेट बदल चुकी है जिसके साथ ही फिल्म की फाईनल रिलीज़ डेट बाहर आ चुकी है। राम चरण तेजा और जूनियर NTR की ये फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

    गौरतलब है कि एस एस राजामौली की फिल्म इससे पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के साथ रिलीज़ हो रही थी और 18 मार्च को होली के मौके पर दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने जा रही थीं।

    rrr-release-date-changed-for-the-seventh-time-leaves-akshay-kumar-alone-for-bachchan-pandey

    माना जा रहा था कि अक्षय कुमार और राम चरण तेजा - जूनियर NTR मिलकर बॉक्स ऑफिस को सबसे बड़ी होली दे सकते थे लेकिन फिर भी इस क्लैश से दोनों ही फिल्मों को काफी असर पड़ता। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ये वादा कर चुके थे कि वो होली पर सिनेमाघरों में ज़रूर दस्तक देंगे।

    ऐसे में एसएस राजामौली की टीम ने ही ये फैसला किया कि इस क्लैश को ना करना ही बेहतर होगा। ऐसे में अब बच्चन पांडे की 18 मार्च की रिलीज़ के एक हफ्ते बाद, 25 मार्च को आरआरआर की रिलीज़ तय की गई है।

    ईद पर भी हो सकता था क्लैश

    ईद पर भी हो सकता था क्लैश

    RRR की टीम ने तय किया था कि अगर होली तक सिनेमाघर पूरी तरह से नहीं खुले तो RRR ईद पर रिलीज़ होगी। ईद के मौके पर RRR को अजय देवगन - अमिताभ बच्चन की रनवे 34 और टाईगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 से क्लैश करना पड़ता। किसी भी हालत में ट्रिपल क्लैश के लिए फिलहाल बॉक्स ऑफिस तैयार नहीं है। वहीं RRR में अजय देवगन भी एक सशक्त कैमियो में नज़र आएंगे। ऐसे में राजामौली, अजय देवगन की ही फिल्म से क्लैश करने के मूड में नहीं थे।

    पहले ही हो चुका है काफी नुकसान

    पहले ही हो चुका है काफी नुकसान

    गौरतलब है कि RRR काफी लंबे समय से अपनी रिलीज़ का इंतज़ार कर रही है। पहले ये फिल्म 7 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी और इसकी एडवांस बुकिंग भी लगभग 15 दिन पहले से ही खोल दी गई थी। ओवरसीज़ भी फिल्म के टिकट की अच्छी खासी बिक्री हो चुकी थी और फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों की कमाई कर ली थी। ऐसे में फिल्म को पोस्टपोन करने पर पहले ही टीम का काफी नुकसान हो चुका है। इतने बड़े क्लैश के साथ एक बार फिर से कोई नुकसान नहीं झेलना चाहता था।

    अजय देवगन और आलिया दोनों का क्लैश

    अजय देवगन और आलिया दोनों का क्लैश

    साल 2022 की शुरूआत सिनेमा के लिए धमाकेदार होने वाली थी। आर आर आर की 7 जनवरी की रिलीज़ को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे वहीं सिनेमा और बॉक्स ऑफिस दोनों ही राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था।RRR की 7 जनवरी की रिलीज़ डेट के कारण ही संजय लीला भंसाली को अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज़ डेट आगे बढ़ानी पड़ी क्योंकि RRR का सामना कोई नहीं करना चाह रहा था। दिलचस्प है कि गंगूबाई काठियावाड़ी और RRR दोनों में ही अजय देवगन और आलिया भट्ट दिखाई देते।

    दशहरा का क्लैश

    दशहरा का क्लैश

    दिलचस्प है कि इससे पहले दशहरा पर RRR अजय देवगन की मैदान के साथ क्लैश करने वाली थी। RRR की तो करीब 400 करोड़ रुपए की लागत से बन रही ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी। फिल्म को ओवरसीज में भी काफी बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा। बता दें, राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली ने ओवरसीज में 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। पहले खबरें थीं कि फिल्म में अजय देगवन राम चरण तेजा के पिता की भूमिका में दिखाई देंगे लेकिन फिर खबरें आईं कि वो फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में हैं।

    राम चरण की सीता आलिया

    राम चरण की सीता आलिया

    फिल्म में अजय देवगन का बेहद तगड़ा कैमियो है। अजय के साथ काम करने की बात पर एस एस राजामौली ने कहा, "अजय देवगन का किरदार फिल्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे 'आर.आर.आर' के एक ऐसे एक्टर की जरूरत थी, जिसके चेहरा और हर शब्द में ईमानदारी और निष्ठा झलकती हो। जिस पर पूरे देश को विश्वास हो कि वह क्या कहता है या क्या करता है।" वहीं RRR में आलिया भट्ट, राम चरण तेजा के अपोज़िट दिखाई देंगी। फिल्म में उनका कैमियो है। आलिया भट्ट पहले ही कह चुकी हैं कि राजामौली के साथ काम करना उनके लिए किसी सपने जैसा है। एस एस राजामौली की इस फिल्म में आलिया भट्ट को गेस्ट स्टार का क्रेडिट मिलना है। ये आलिया भट्ट का साउथ की इंडस्ट्री की तरफ पहला कदम होगा।

    25 मार्च को देखिए RRR

    25 मार्च को देखिए RRR

    एसएस राजामौली की ये पीरियड फिल्म 3 घंटे से भी ऊपर की है। फिल्म का Runtime है 186.54 मिनट। यानि कि लगभग 3 घंटे और सात मिनट। अब देखना है कि 25 मार्च को रिलीज़ हो रही ये फिल्म सिनेमाघरों में कितना बड़ा धमाका करती है। RRR का ट्रेलर जहां फैन्स को बेहद पसंद आया था वहीं फिल्म के गाने अभी से धूम मचा रहे हैं।

    English summary
    RRR release date changed for the seventh time. SS Rajamouli's RRR was all set to clash with with either Akshay Kumar's Holi release Bachchan Pandey or Ajay Devgn's Eid release Runway 34.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X