twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'सत्यान्वेषी' की शूटिंग पूरी होते ही चले गये घोष

    |

    महान निर्देशक रितुपर्णो के जाने से पूरा फिल्म जगत स्तब्द्ध है। लेकिन महान निर्देशक की पहचान होती है ना कि वह अपना काम पूरा कर जाये। तो घोष ने भी अपना सारा काम पूरा करके अंतिम सांस ली है। पिछली 28 मई को ही उन्होंने अपनी अंतिम फिल्म 'सत्यान्वेषी' की शूटिंग पूरी कर ली थी। इस बात की जानकारी स्वयं घोष ने ही ट्विटर पर दी थी।

    उन्होंने अपना आखिरी संदेश ट्विटर पर लिखा था, "अपराध रोमांच से भरपूर फिल्म 'सत्यान्वेषी' की शूटिंग पूरी हो गई।" श्री वेंकटेश फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'सत्यान्वेषी' में निर्देशक सुजॉय घोष ने जासूस ब्योमकेश बख्शी की भूमिका निभाई है। सुजॉय, घोष के असामयिक निधन से गहरे सदमे में हैं। ऋतुपर्णो उनके पसंदीदा फिल्मकारों में से एक थे।

    मालूम हो कि रितुपर्णो घोष पैंक्रियासं की बीमारी से लंबे समय से ग्रसित थे। औऱ कल सुबह साढ़े सात बजे कोलकाता में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया, वह मात्र 49 साल के थे। बंगाली समेत हिंदी फिल्मों में भी अभूतपूर्व योगदान देने वाले रितुपर्णो घोष को लोग लीक से हटकर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर कहते थे। रितुपर्णो घोष ने बंगाली, हिंदी, उड़िया और अंग्रेजी में फिल्में बनायी हैं। उनका इस तरह से जाना निसंदेह फिल्म जगत के लिए खासा नुकसान हैं।

    English summary
    Rituparno Ghosh's last work as a director 'Satyanweshi' said Kahaani fame director Sujoy Ghosh.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X