twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Khulaasa: मैं उसी टाइप का आदमी था....अवार्ड खरीदने वाला...खरीद भी लिया!

    |

    ऋषि कपूर बॉलीवुड के उन चंद लोगों में से हैं जो जब भी बोलते हैं, बेबाक बोलते हैं और इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। हालांकि इस वजह से कभी कभी वो कंट्रोवर्सी में भी फंस जाते हैं।

    जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी ऋषि कपूर ने जमकर कुछ चीज़ों पर बातें की। जिनमें उनका करियर, रणबीर कपूर का करियर, आजकल की जेनरेशन और हीरो पर चर्चा हुई। और ऋषि कपूर सच कहने से नहीं कतराए।

    rishi-kapoor-opens-up-on-his-career-ranbir-kapoor-today-generation

    रणबीर कपूर के बारे में ऋषि कपूर सेे पूछा गया कि क्या वो उनके करियर में सलाह देते हैं। इस पर ऋषि कपूर का कहना था कि मैं रणबीर का पापा हूं, सेक्रेटरी नहीं।

    उन्होंने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं करियर में बड़ी जल्दी मुंह के बल गिरा था। लेकिन मैंने उतनी ही जल्दी उठना सीख लिया।

    उस ज़माने में जो गलतियां हुईं, उनसे काफी कुछ सीखा भी और सुधारा भी। जैसे मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा था और मैं ये बात मानता हूं। उस ज़मानें में मैं इस किस्म का आदमी हुआ करता था।

    वहीं आज के दौर के एक्टर्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी समझ नहीं आता है कि जिम का एक्टिंग से क्या लेना देना है।

    वैसे ऋषि कपूर ने अपनी किताब में भी कई धमाकेदार खुलासे किए हैं -

    English summary
    Rishi Kapoor opens up on his career, Ranbir Kapoor, Today's generation and a lot more.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X