twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हीरोइन ही नहीं प्लेबैक सिंगर भी हैं बर्थडे गर्ल भूमिका चावला

    |

    डाबर लाल के विज्ञापन से मशहूर हुईं प्यारी गुड़‍िया भूमिका चावला का आज जन्मदिन है। फिल्मों में मुकाम हासिल करने के लिए भूमिका को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। दिल्ली से स्कूलिंग करने के बाद 1997 में भूमिका चावला मुंबई चली गई। 20 साल की उम्र में जीटी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम हिप-हिप हुर्रे में काम करना शुरु कर दिया। शुरुआत में काफी हाथ-पैर मारने के बाद भूमिका को फेयर एंड लवली और डाबर लाल के विज्ञापन में काम मिल सका। इसके बाद जो सिलसिला शुरु हुआ तो थमा आज तक नहीं थमा। भूमिका ने 6 भाषाओं की लगभग 30 फिल्मों में काम किया। फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी पा चुकी हैं।

    बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने स्ट्रगल के दिनों में भूमिका चावला ने विज्ञापनों में काम करने के साथ-साथ गायिकी भी की थी। संगीत जगत की मशहूर हस्तियां अदनान सामी और उदित नारायण जैसे गायको के साथ गाने का भी काम किया है। अदनान सामी को भूमिका की आवाज काफी पंसद थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी प्राइवेट एलबम में भी भूमिका को काम करने का मौका दिया था। सलमान खान के साथ इन्होने तेरे नाम से बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया में पहचान बनानी चाही। लेकिन बॉलीवुड में ज्यादा सफल न हो सकी।

    तेरे नाम फिल्म के लिए भूमिका चावला को जी साइन अवार्ड बेस्ट डेब्यू का अवार्ड से नवाजा गया। भूमिका चावला ने रन, दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले, दिल जो भी कहे जैसी हिन्दी फिल्मों मे काम किया। भूमिका चावला ने सन 21 अक्टूबर 2007 को योगा टीचर भरत ठाकुर के साथ नासिक के देवलानी में शादी कर ली। तो चलिए तस्वीरों में देखते हैं भूमिका की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलू ........

    English summary
    Do you know actress Bhumika Chawla is also a singer. Here are some more rarely known facts about Birthday girl Bhumika.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X