twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रक्षा बंधन Vs लाल सिंह चड्ढा: बॉक्स ऑफिस पर चौथी बार भिड़ेंगे अक्षय कुमार - आमिर, स्कोर है 2 - 1

    |

    आमिर खान ने आज ही एलान किया है कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब 11 अगस्त को रिलीज़ होगी। इसके लिए आमिर ने सैफ अली खान - प्रभास स्टारर आदिपुरूष को अपनी रिलीज़ डेट बदलने के लिए धन्यवाद भी दिया है। लेकिन अब आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर सीधा क्लैश होगा अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन के साथ।

    ये भी तय माना जा रहा है कि कुछ भी हो जाए लेकिन अक्षय कुमार अपनी फिल्म रक्षा बंधन को पोस्टपोन नहीं करेंगे। यानि कि बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त के वीकेंड पर घमासान होगा। लेकिन अच्छी बात ये है कि ये क्लैश बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकता है।

    raksha-bandhan-vs-laal-singh-chaddha-is-fourth-akshay-kumar-vs-aamir-khan-clash-akshay-won-2-clashes

    गौरतलब है कि आमिर खान और अक्षय कुमार दोनों की ही फैन फॉलोइंग ज़बरदस्त है और दोनों की ही फिल्में देखने के लिए दर्शक थिएटर में कूद पड़ते हैं। आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के नाम तो लगभग 52 करोड़ की ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड है जिसे आखिरकार ऋतिक रोशन की वॉर ने 53 करोड़ की ओपनिंग से तोड़ा था।

    वहीं अक्षय कुमार के नाम कोरोना काल के बाद का सूखा खत्म करने का रिकॉर्ड है। उनकी फिल्म सूर्यवंशी ने तब थिएटर में 190 करोड़ की कमाई की जब दर्शक थिएटर में लौटने को तैयार नहीं थे।

    पहले भी बदल चुके हैं रिलीज़ डेट

    पहले भी बदल चुके हैं रिलीज़ डेट

    गौरतलब है कि इससे पहले, अक्षय कुमार की बच्चन पांडे और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, दिसंबर 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन आमिर खान ने अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला की टीम से गुज़ारिश करते हुए ये क्लैश ना करने की सलाह दी। आमिर की गुज़ारिश मानते हुए बच्चन पांडे की टीम ने क्रिसमस की रिलीज़ डेट छोड़ दी। ऐसे में इस बार आमिर खान फिर से अक्षय से ये गुज़ारिश नहीं कर सकते। तो आखिरकार आमिर और अक्षय अपनी अपनी फिल्मों के साथ 11 अगस्त को क्लैश करेंगे। वैसे अपने पूरे करियर में अक्षय और आमिर पहले भी तीन बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं। देखिए इनके नतीजे।

    सुहाग Vs अंदाज़ अपना अपना

    सुहाग Vs अंदाज़ अपना अपना

    आमिर खान और अक्षय कुमार जब पहली बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़े तो अकेले नहीं भिड़े थे। अक्षय कु्मार के साथ थे अजय देवगन वहीं आमिर खान के साथ थे सलमान खान। तो देखा जाए तो ये बॉक्स ऑफिस के इतिहास का सबसे दिलचस्प क्लैश था जहां इस समय के चार सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस सुपरस्टार्स एक दूसरे के सामने थे। अक्षय कुमार और अजय देवगन की सुहाग एक एक्शन फिल्म थी वहीं आमिर खान - सलमान खान स्टारर अंदाज़ अपना अपना विशुद्ध कॉमेडी। दिलचस्प ये है कि इन दोनों ही फिल्मों की हीरोइन थीं करिश्मा कपूर।

    जीते थे अक्षय कुमार

    जीते थे अक्षय कुमार

    1994 में सुहाग Vs अंदाज़ अपना अपना का ये क्लैश जीते थे अक्षय कुमार। सुहाग ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 12 करोड़ की कमाई की थी। वहीं आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज़ अपना अपना बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।दोनों ही फिल्मों का म्यूज़िक एल्बम काफी अच्छा था। लेकिन सुहाग ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट थी बल्कि ये फिल्म 1994 की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर थी।

    मैदान ए जंग Vs बाज़ी

    मैदान ए जंग Vs बाज़ी

    अक्षय कुमार और आमिर खान, अगली बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साल 1995 में। एक तरफ थी केसी बोकाड़िया द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म मैदान - ए - ज़ंग और दूसरी तरफ थी आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित आमिर खान की फिल्म बाज़ी। दोनों ही एक्शन फिल्में थीं। मैदान - ए - ज़ंग में धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार का नाम जुड़ा था और अक्षय कुमार के अपोज़िट थीं करिश्मा कपूर।

    आमिर खान ने जीती बाज़ी

    आमिर खान ने जीती बाज़ी

    लेकिन 1995 का ये क्लैश जीता था आमिर खान की फिल्म बाज़ी ने। इस फिल्म में आमिर खान के अपोज़िट थीं ममता कुलकर्णी। बाज़ी ने बॉक्स ऑफिस पर 8.8 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, इस फिल्म को भी क्रिटिक्स ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी थी। कई क्रिटिक्स ने तो इस फिल्म को कई विदेशी फिल्मों का मिश्रण और उनकी खराब कॉपी तक कह डाला था।

    आखिरी क्लैश

    आखिरी क्लैश

    आमिर खान और अक्षय कुमार आखिरी बार भिड़े थे साल 2007 में अपनी अपनी फिल्म तारे ज़मीन पर और वेलकम के साथ। दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों का दिल ज़रूर जीता था। जहां तारे जम़ीन पर बेहद इमोशनल फिल्म थी वहीं अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम देख दर्शक लोटपोट हो गए थे। उस समय कॉमेडी अक्षय कुमार का बेहद मज़बूत Selling Point बन चुका था जिसकी शुरूआत हुई थी हेरा फेरी के साथ।

    ब्लॉकबस्टर हुई थी वेलकम

    ब्लॉकबस्टर हुई थी वेलकम

    वेलकम बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी और साथ ही अक्षय कुमार के करियर की भी पहली ब्लॉकबस्टर। 32 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 122 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 2007 में ये ओम शांति ओम के बाद उस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी।

    दिलचस्प होगा क्लैश

    दिलचस्प होगा क्लैश

    अब अक्षय कुमार और आमिर खान, 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से टक्कर लेने जा रहे हैं। इस बार दोनों के ही पास भावुक कंटेेंट है। लेकिन जहां आमिर खान अपनी पिछली असफलता ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के बाद से दर्शकों से नज़रें मिलाने नहीं लौटे हैं वहीं अक्षय कुमार इस बीच हर फ्लेवर में बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित कर चुके हैं। ऐसे में 11 अगस्त का ये क्लैश वाकई फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होगा।

    English summary
    Akshay Kumar's Raksha Bandhan is all set to clash with Aamir Khan's Laal Singh Chaddha on August 11, 2022. This is fourth Akshay Kumar vs Aamir Khan clash where Akshay is leading with two wins.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X