twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'टेबल नं. 21' में राजीव का काम अच्छा है

    |

    शुक्रवार को आदित्य दत्त की फिल्म 'टेबल नं. 21' रिलीज हुई फिल्म की कहानी पूरी तरह से रियलिटी शो से प्रभावित है लेकिन फिर भी लोगों को ठीक-ठाक लग रही हैं। खासकर राजीव खंडेलवाल का काम लोगों को पसंद आया है। दिल्ली में फिल्म देखने के बाद कुछ लोगों ने वनइंडिया से बात की तो उन्होंने कहा कि 'टेबल नं. 21' एक ठीक-ठाक फिल्म हैं जो अच्छी टाइम पास है। अगर यह फिल्म किसी को प्रभावित नहीं करती है तो कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यह फिल्म किसी को बोर भी नहीं करेगी।

    बेंगलोर के दर्शकों ने भी ऐसी प्रतिक्रिया दी है। नीफ्ट में पढ़ने वाली छात्राओं ने कहा कि उन्हें राजीव खंडेलवाल का काम फिल्म में अच्छा लगा है। चूंकि वो राजीव को टीवी पर काफी पसंद करती थीं इसलिए वो लोग फिल्म देखने गयी थीं। बाकी फिल्म में ऐसा कुछ नहीं जो लोगों को दीवाना कर दें।

    आपको बता दें कि 'टेबल नं. 21' फिल्म एक गेमशो पर आधारित है। फिल्म में परेश रावल, राजीव खंडेलवाल, टीना देसाई लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशक आदित्य दत्त और निर्माता सुनील लुल्ला, विकी राजानी है। फिल्म में नयापन तो कुछ नहीं है लेकिन फिर भी यह फिल्म लोगों को बोर नहीं करेगी ऐसा समीक्षकों ने भी कहा है। फिल्म एक छोटे बजट की फिल्म है जो कड़कड़ाती सर्दी में भी लोगों को सिनेमाघरों में खींच रही है। परेश रावल के काम की भी तारीफ भी लोग कर रहे हैं तो वहीं अभिनेत्री टीना देसाई किसी को रास नहीं आ रही हैं।

    <strong>जरूर पढ़िये: 'टेबल नं. 21 की समीक्षा..</strong>जरूर पढ़िये: 'टेबल नं. 21 की समीक्षा..

    English summary
    Rajeev Khandelwal Is Looking Awesome in Table Number 21 said Audience after watching film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X