twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बायोपिक बनाएंगे निखिल द्विवेदी, फराह खान का बड़ा धमाका!

    By Filmibeat Desk
    |

    इंट्रो: फराह खान गौतम चिंतामणि की बेस्टसेलर, डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगी। राजेश खन्ना की 79 वीं जयंती (29 दिसंबर) पर उनपर आधारित फिल्म की घोषणा करने से बेहतर कोई और मौका नहीं मिल सकता है। देश के सबसे आइकॉनिक स्टार के रूप में अपनी जगह बनाने वाले काका ने, दुनिया को सही मायने में पहले सुपरस्टार के रूप में एंटरटेन किया था।

    अक्षय, सारा और धनुष की 'अतरंगी रे' ने किया धमाका, पहले दिन ही टूटा लक्ष्मी और हंगामा 2 का रिकॉर्ड!अक्षय, सारा और धनुष की 'अतरंगी रे' ने किया धमाका, पहले दिन ही टूटा लक्ष्मी और हंगामा 2 का रिकॉर्ड!

    जी हां, आखिरकार कोई हिंदी सिनेमा के दिग्गज पर एक बायोपिक बना रहा है, जिसने लगातार 17 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और खास तौर से वह महिलाओं के बीच बड़े पैमाने पर पसंद किये जाते थे। निर्माता निखिल द्विवेदी ने गौतम चिंतामणि की किताब, डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना के राइट्स हासिल कर लिए हैं,

    farah khan, nikhil dwivedi, फराह खान, निखिल द्विवेदी

    जो पहले बेस्टसेलर लीड में सबसे ऊपर रह चुकी है। राजेश खन्ना को दर्शकों और फैंस द्वारा मिलने वाला प्यार बेहद अलग और किसी को आश्चर्यचकित कर देने वाला था, यह कुछ ऐसा था जिसे जो पहले न कभी देखा गया था और न ही तब से देखा गया है।

    राजेश खन्ना की दीवानगी

    राजेश खन्ना की दीवानगी

    उन्हें लेकर ऐसी दीवानगी थी कि फीमेल फैंस उन्हें खून से चिठियां लिखा करती थीं, उनकी तस्वीरों से शादी किया करती थीं और तो और जब उन्होंने डिंपल कपाड़िया (मार्च 1973 में) के साथ शादी रचाई थी, तब उन्होंने लाखों दिलों को तोड़ दिया था। चेतन आनंद द्वारा बनाए गए आखिरी खत (1966) के साथ अपना डेब्यू करने वाले एक्टर के पास कभी न देखी जाने वाली सफलता के साथ ही उसी तरह की असफलता को भी देखा गया था।

    रिकवरी भी उतनी ही नाटकीय थी

    रिकवरी भी उतनी ही नाटकीय थी

    और निश्चित रूप से, यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी रिकवरी भी उतनी ही नाटकीय थी। जतिन खन्ना के नाम से जन्मे एक्टर को इंडस्ट्री में लोग काका के नाम से बुलाया करते थे। हालांकि, अपने एक अलग तरह के व्यक्तित्व के कारण दुर्भाग्य से, कई लोगों द्वारा उन्हें समझा गया। इसके बावजूद जो लोग उनके करीब थे और उनकी दरियादिली से वाकिफ थे।

    गौतम चिंतामणि की किताब

    गौतम चिंतामणि की किताब

    गौतम चिंतामणि की किताब में जिस तरह से एक्टर को दिखाया गया है और कई अलग पहलुओं को निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित बायोपिक के जरिये बड़े पर्दे पर लाया जाएगा, जो भारत के ऑरिजिनल सुपरस्टार को एक श्रद्धांजलि होगी। जानी मानी निर्देशक फराह खान द्वारा इस फिल्म को निर्देशित करने की बात कही जा रही है, जिसे वह गौतम चिंतामणि के साथ स्क्रिप्ट करेंगी,

    सांस रोककर इंतजार कर रहा है

    सांस रोककर इंतजार कर रहा है

    यह जानने के लिए हर कोई सांस रोककर इंतजार कर रहा है कि राजेश खन्ना का किरदार आखिर कौन निभाएगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि किसी भी एक्टर के लिए भारत के एकमात्र सुपरस्टार के बड़े जूते में कदम रखना आसान नहीं होगा,लेकिन कोई यह सुनिश्चित कर सकता है कि अगर अभिनेता इस भूमिका के लिए साइन अप करता है और इसे पूरी तरह से निभाता है, तो वह निश्चित रूप से अपनी एक अलग जगह बनाते हुए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड्स अपने नाम करेगा।

    निखिल द्विवेदी कहते हैं

    निखिल द्विवेदी कहते हैं

    निखिल द्विवेदी कहते हैं, " हां, मैंने गौतम चिंतामणि की किताब डार्क स्टार के अधिकार अब मेरे पास हैं और मैं फराह खान से इस फिल्म को बनाने को लेकर बातचीत कर रहा हूं। फिलहाल के लिए इतनी ही जानकारी दे सकता हूं। जैसे ही फिल्म को लेकर कोई बड़ी घोषणा होगी मैं आप लोगों से जरूर शेयर करूंगा। मैं राजेश खन्ना की जीवनी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।" इस बारे में फराह खान का कहना है कि, " हां मैंने गौतम की किताब पढ़ी है और यह बहुत आकर्षक है। यह निश्चित रूप से बहुत ही रोमांचक कहानी है। हालाकि हम इस पर अभी बातचीत कर रहे हैं इसीलिए इस पर मैं अधिक टिप्पणी नहीं कर सकती।"

    English summary
    Producer Nikhil Dwivedi to make first superstar Rajesh Khanna's biopic, Farah Khan's will be Director! Read the details.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X