twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं अब बहुत छोटे मोटे रोल कर चुका, अब CAMEO भी नहीं करूंगा

    |

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर मंटो को कान्स फिल्म फेस्टिवल में काफी प्रशंसा मिल रही है। दिलचस्प ये है कि मंटो के तुरंत बाद, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में नज़र आएंगे।

    अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि मैं अपने जीवन में अपने हिस्से के छोटे मोटे रोल कर चुका हूं। अब मैं इन्हें कतई नहीं करने वाला हूं।

    nawazuddin-siddiqui-is-done-with-his-share-cameos-small-roles

    जिन्हें ना याद हो, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की शुरूआत, आमिर खान स्टारर सरफरोश में एक छोटे से रोल से हुई थी।कई फिल्मों में तमाम छोटे मोटे रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी दिख चुके हैं लेकिन गैंग्स ऑफ वसेपुर ने उनकी किस्मत बदल दी थी।

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि गैंग्स ऑफ वसेपुर के हिट होतीे ही उनके पास, काफी फिल्मों के ऑफर थे। करीब 200 फिल्में। लेकिन सारी की सारी एक जैसे थीं। वैसे ही गैंगस्टर फिल्में। नवाज़ुद्दीन ने बताया कि मैं वो सारी फिल्में रिजेक्ट करता गया। उनका कहना था कि अगर मैं तब वो 200 फिल्में कर लेता तो आज यहां सबके सामने नहीं बैठा होता।

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उस दौरान, मैंने कई लोगों को फिल्मों और काम की लालच में अपना करियर खत्म करते देखा है। बॉलीवुड में शानदार एक्टर देर से ही सही पर पहचाने ज़रूर जाते हैं। और जब उनके सितारे चमकते हैं तो बड़े से बड़े सितारों का स्टारडम धरा का धरा रह जाता है।

    पिछले कुछ सालों में आई कुछ फिल्मों को देखकर लगेगा कि वाकई ये कला है। जिसे सराहा जाना चाहिए पर उसे सहेजने की भी बहुत ज़रूरत है और अब धीरे धीरे ये 'नए सनीमा' की खेप शाहरूख, सलमान की हवा निकाल रहा है।

    English summary
    Nawazuddin Siddiqui is done with his share of cameos and small roles. Nawazuddin Siddui starrer Manto biopic has been screened at Cannes Film Festival. He will be next seen in Thackaray Biopic.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X