twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    स्वरकोकिला लता मंगेशकर बनीं 'गे' आइकॉन!

    |

    Lata Mangeshkar
    सुरों की महारानी और मां सरस्वती की महान उपासक हमारी भारत रत्न लता मंगेशकर की सफलता में एक नया अध्याय जुड़ गया है। सम लैंगिकों के लिए किये जा रहे सुधार कार्यों में अब लता जी का नाम सामने आ रहा है। एक टीवी न्यूज चैनल के मुताबिक लता ने 'गे' समुदाय के लिए बने गीत में अपनी आवाज दी है।

    चैनल के मुताबिक यह गाना दो वेश्याओं पर फिल्माया गया है, गाना एक जुगलबंदी है, गाने की सबटेक्स्ट को लता मंगेशकर ने स्वर दिये हैं। इस गाने को फिराक गोरखपुरी ने लिखा है। मशहूर लेखक गालिब शेराज ने तो लता की आवाज को भारतीय समलागिकों की जिंदगी करार दे दी है। गालिब ने ओड टू लता नाम की एक किताब लिखी है जो कि एक समलैंगिक अली की कहानी है। गालिब ने लता को कहा डाला कि वो 'गे' आइकॉन हैं।

    गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब लता गे समुदाय के लिए कोई गाना गा रही है। इससे पहले भी लता इस तरह के तीन गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। अस्सी का आंकड़ा पार कर गई लता इन दिनों ज्यादा काम नहीं करती हैं, हाल ही में उनका एक भजन का कैसट मार्केट में आया था, और अब उनका गे जाति पर फिल्माया सांग प्रदर्शित होने वाला है। मीठी आवाज की महारानी का भी मानना है कि समलैंगिकों को भी जीने का हक है, उन्हें भी समाज में जीने का हक है।

    English summary
    A 'gay song' written by Firaq Gorakhpuri, featuring two courtesans in a mujra jugalbandi no less. There was nothing conjugal in their actions, but subtext there was aplenty in the few lines being sung, and the voice was that of Lata Mangeshkar.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X