twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं सेरोगेसी से ज्यादा Adoption की सलाह दूंगी - रवीना टंडन

    रवीना टंडन का कहना है कि वो हमेशा सेरोगेसी की जगह एडॉप्शन को तरजीह देंगी।

    By Shweta
    |

    रवीना टंडन की आने वाली फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है। फिल्म में वो एक बेटी की मां का रोल निबा रही हैं जिसमें वो अपनी बेटी के साथ हुए गलत कामों का बदला लेती नजर आएंगी।

    [ Video - सलमान खान और कैटरीना कैफ का रोमांटिक वीडियो..शानदार ]

    हाल में लीडिंग डेली को दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो इस फिल्म से जुड़ा हुआ मानती हैं इस पर उनका कहना है कि "मात्र का विषय है वो मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं जब अखबारों में ऐसी खबरें पढ़ती हूं मेरा खून खौल उठता है। मैं 2012 में दिल्ली में हुए गैंग रेप विक्टिम की मां से मिली उनका भी यही कहना था कि कुछ दिन के लिए लोग याद रखते हैं फिर सभी भूल जाते हैं।

    i-advise-adoption-over-surrogacy-says-raveena-tandon

    रवीना टंडन तीन बेटियों की मां हैं। जब उनसे सुरक्षा की बात की जाती है तो उनका कहना है मैंने उन्हें आसानी से डरना नहीं सिखाया बल्कि लड़ना सिखाया है। हम क्या हमेशा ऐसे ही जर कर रहेंगे। मैं भी उस आवाज का हिस्सा बनना चाहती हूं जिससे बदलाव आए।

    जब रवीना टंडन से ये बात की गई कि वो दो बच्चियों की मां बहुत कम उम्र में बन गईं जबकि कई सेलिब्रिटीज आजकल एडॉप्शन का सहारा ले रहे हैं। इस पर रवीना टंडन ने अपनी बात रखी कि " मेरा मानना है कि सेरोगेसी से बेहतर एडॉप्शन है। ऐसा करने से आपको भी आत्म संतुष्टि मिलती है। कोई भी आगे जाकर अपने बच्चे पैदा कर सकत ाहै। लेकिन मुझे खुदपर गर्व होता है जब मैं उन्हें देखती हूं।"

    English summary
    I advice adoption over Surrogacy says Raveena Tandon.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X