twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गोल्डन केला AWARDS: 'हमशकल्स' या 'एक्शन जैक्सन', सबसे बुरा कौन!

    |

    साल 2014 की सबसे बुरी फिल्म, एक्टर, डाइरेक्टर, एक्ट्रेस कौन रहे, यह जानने के लिए सभी को गोल्डन केला एवार्ड का इंतजार रहता है। तो फिर तैयार हो जाइए, क्योंकि एवार्ड की नॉमिनेशन लिस्ट आ चुकी है। आपको बता दें, इस साल गोल्डन केला एवार्ड के दौड़ में सबसे आगे हैं साजिद खान की 'हमशकल्स' और प्रभुदेवा की 'एक्शन जैक्सन'।

    golden kela award

    साजिद खान की सुपर फ्लॉप फिल्म 'हमशकल्स' पांच नामांकन के साथ सातवें वार्षिक गोल्डन केला एवार्ड्स में सबसे आगे है। जबकि प्रभुदेवा की 'एक्शन जैक्सन' को चार नॉमिनेशन मिले हैं। गौरतलब है कि, 'हमशकल्स' सर्वाधिक बुरी फिल्म, सर्वाधिक बुरा निर्देशक (साजिद खान), सर्वाधिक बुरा अभिनेता (सैफ अली खान), घोर घटिया बोल और 'बावरा हो गया है के' पुरस्कार के लिए नामांकित हुई है।

    पढ़ें- Best Actor 2014

    वहीं, अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की 'एक्शन जैक्सन' सर्वाधिक बुरी फिल्म, सर्वाधिक बुरा निर्देशक (प्रभुदेवा), सर्वाधिक बुरा अभिनेता व सर्वाधिक बुरी अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकित की गई है। 'हमशकल्स' और 'एक्शन जैक्सन' के अलावा सलमान खान की 'किक', ऋतिक रोशन की 'बैंग बैंग' और शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' भी सर्वाधिक बुरी फिल्म की श्रेणी में नॉमिनेट की गई है।

    पढ़ें- Best Director 2014

    गोल्डन केला एवार्ड अमेरिका में होने वाले गोल्डन रैस्बेरी अवार्ड्स का भारतीय संस्करण है। जिसमें साल के सबसे बुरे एक्टर्स और फिल्मों को पुरस्कार से नवाजा जाता है। इस साल सर्वाधिक बुरे एक्टर की लिस्ट में सैफ अली खान और अजय देवगन को टक्कर दे रहे हैं अर्जुन कपूर (गुंडे) और सलमान खान (किक)।

    वहीं, सर्वाधिक बुरी एक्ट्रेस की दौड़ में कैटरीना कैफ (बैंग बैंग), सोनम कपूर (उनके सभी कामों के लिए), तमन्ना भाटिया (एंटरटेनमेंट), जैकलीन फर्नाडीज (किक) और सोनाक्षी (एक्शन जैक्सन, लिंगा व हॉलीडे) शामिल हैं।

    गोल्डन केला एवार्ड 2015 14 मार्च को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में होगा। बहरहाल, इस साल क्या फिर सोनाक्षी के हाथ लगेगा केला एवार्ड या कोई और होगा हकदार, यह देखना दिलचस्प होगा।

    English summary
    Saif Ali Khan starrer 'Humshakals', has the maximum five nominations including worst film, worst actor and worst director for Golden Kela Awards.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X