बॉलीवुड फिल्मों में एक बहुत ज़रूरी चीज़ होती है फिल्म का नाम। या फिर यूं कहिए कि फिल्म का टाईटल ट्रैक । बदरी की दुल्हनिया हो या फिर कुछ और टाईटल रोल और लीड किरदारों को किसी ना किसी तरह तो जो़ड़ कर रखा जाता है।
इसी लिए राबता का सबसे बड़ा सरप्राइज़ हैं दीपिका पादुकोण। अभी तक खबर थी कि फिल्म में दीपिका पादुकोण एक आईटम नंबर कर रही हैं लेकिन अब चौंकाने वाली बात ये है कि दीपिका फिल्म का लीड हैं क्योंकि राबता गाना उनका है।
दीपिका पादुकोण के हिस्से आया है फिल्म का टाईटल ट्रैक। ये गाना करीना कपूर - सैफ अली खान स्टारर एजेंट विनोद के मशहूर गाने राबता का रीमेक है।
चूंकि आजकल रीमेक का सीज़न है तो इस राबता रीमेक को भी इन गानों से कड़ी टक्कर मिलेगी। हालांकि कृति सैनन का कहना है कि इसे आईटम नंबर नहीं कहना चाहिए।
बल्कि कृति सैनन आईटम डांस शब्द के ही खिलाफ हैं। उनकी मानें तो दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर कर रही हैं जो लोगों को काफी ज़्यादा पसंद आएगा। हालांकि बीच में कृति और दीपिका के बीच कोल्ड वार की खबर थी।
कृति सैनन शाहरूख खान की दिलवाले के बाद अब सीधा इस प्रोजेक्ट में दिखेंगी। हालांकि इस बीत सलमान खान कृति पर फुलूट फिदा हो चुके हैं और बस देखना है कि वो कब किसी सलमान फिल्म में दिखेंगी।
बहरहाल, आपको याद दिला देते हैं बॉलीवुड के बेस्ट आईटम नंबर -
बेबी डॉल
रागिनी एमएमएस 2 भले ही ना चली हो लेकिन सनी लियोन का ये आईटम डांस हर महफिल की जान है।
लवली
हैप्पी न्यू ईयर में एक ही चीज़ अच्छी थी और वो था दीपिका पादुकोण का ये एंट्री आईटम नंबर।
ऊह ला ला
विद्या बालन की द डर्टी पिक्चर की पहचान था ये आईटम सॉन्ग।
चिकनी चमेली
किसने सोचा था कि कैटरीना कैफ पउआ चढ़ाने के बाद भी इतनी हसीन लगेंगी।
शीला की जवानी
आईटम सॉन्ग में कैटरीना कैफ का जवाब नहीं। तीस मार खान कितनी भी उबाऊ फिल्म हो लेकिन शीला की जवानी को कोई नहीं भूल सकता।
मेरा नाम मैरी
हालांकि करीना कपूर का ये ब्रदर्स का आईटम नंबर बेवजह था लेकिन गाने में बेबो ने आग लगा दी थी।
यूपी बिहार लूटने
आइटम सॉन्ग की बात हो और शूल का ये गाना याद ना आए ऐसा कैसे हो सकता। शिल्पा शेट्टी ने आइटम सॉन्ग की परंपरा ही इस गाने से शुरू की थी।
चिट्टियां कलाईयां
इस एक गाने ने जैकलीन फर्नांडीज़ को कहां से कहां पहुंचा दिया। रॉय में कुछ समझ आया हो या नहीं, ये गाना धांसू था।
मुन्नी बदनाम
मुन्नी बदनाम ना होती तो दबंग झंडू बाम ही रह जाती। मलाईका के इस आईटम डांस ने फिल्म में जान डाल दी थी।
कजरारे
आइटम डांस की लिस्ट ऐश्वर्या राय के कजरारे के बिना नहीं पूरी होती है।
फेविकोल
हालांकि गाने का कोई मतलब नहीं थी लेकिन करीना हैं सलमान हैं तो बस और क्या चाहिए।
घाघरा
माधुरी दीक्षित जब आईटम करेंगी तो क्या जानलेवा करेंगी इसमें कोई शक होना भी नहीं चाहिए।
Related Articles
फीका पड़ गया सलमान का जादू, छा गई दीपिका, टाइम मैगजीन के 100 प्रभावी लोगों में शामिल
आदित्य चोपड़ा की CAST - रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, शाहरूख वाले दिन गए!
3 साल बाद दो सुपरस्टार्स फिर करेंगे Dhamaka, तारीख लिख लीजिए
रणवीर दीपिका को गलती से इन्होंने दी शादी की बधाई, मचा हंगामा, VIRAL हो गई तस्वीर
इस सुपरस्टार ने सलमान, शाहरुख को भी किया पीछे.. अक्षय कुमार लिस्ट से OUT
कैट और दीपिका की दीवानी है आलिया भट्ट, साथ में काम करने की जताई इच्छा
दीपिका पादुकोण ने दिया.. सलमान खान को करारा जवाब.. एकदम जबरदस्त!
रणवीर-अनुष्का और रणबीर-दीपिका मिलकर करेंगे इस मेगा प्रोजेक्ट में काम, जानिए
विशाल भारद्वाज की चूड़ियां में नजर आ सकती है फातिमा सना शेख और मृणाल ठाकुर
दीपिका करेंगी इरफान का इंतजार, विशाल भारद्वाज ने पोस्टपोंड की फिल्म
बाहुबली 2 और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों के क्लब में शामिल हुई पद्मावत, जानिए DETAILS
शूजित सरकार को मिला गया उनके दिल का टुकड़ा, ये देखकर जल गई दीपिका पादुकोण
सलमान खान औरतों का इस्तेमाल करते हैं, शर्म भी नहीं आती, बच्चों को बर्बाद कर रहे हैं